मुहर्रम सफल बनाने के लिए आम लोगों का सहयोग चाहिए- एसएसपी
जमशेदपुर : जमशेदपुर के एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि मुहर्रम को सफल बनाने के लिये शहर के लोगों का सहयोग चाहिए. लोगों के सहयोग से ही सबकुछ ठीक-ठाक हो सकता है. उन्होंने मुहर्रम को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को लोगों से शांतिपूर्वक जुलूस निकालने की अपील की. तय रूट से ही मुहर्रम का जुलूस निकाला जाए. जुलूस को इतर नहीं किया जाए. जुलूस के दौरान हर्वे-हथियार का उपयोग नहीं करें. समय का भी अनुपालन करने की जरूरत है. एसएसपी ने कहा कि मुहर्रम को ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था में सहयोग करने की जरूरत है. जिस तरह से पर्व मनाना है उसी तरह से मनाने का काम करें. किसी भी सूरत में पर्व बाधित नहीं हो ऐसा प्रयास करने की जरूरत है.
भ्रामक पोस्ट करने से बचे
एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि मुहर्रम को ध्यान में रखते हुये सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि किसी तरह का भ्रामक पोस्ट करने से बचें. किसी तरह का मैसेज भी फावर्ड करने से बचे. अगर इस तरह की गतिविधियां में कोई संलिप्त पाया जाता है तो मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का काम किया जाएगा.