पोषण टास्क फोर्स एवं बच्चों के बीच नशीली दवाओं और पदार्थों के उपयोग पर रोकथाम हेतु ज्वाइंट एक्शन प्लान तहत संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

0
Advertisements
Advertisements

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल के अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम, पोषण टास्क फोर्स एवं बच्चों के बीच नशीली दवाओं और पदार्थों के उपयोग पर रोकथाम हेतु ज्वाइंट एक्शन प्लान तहत संचालित कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम तहत नीति आयोग के सभी सूचकांकों प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पक्का आवास, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, पेंशन योजना, जनधन योजना सहित कार्यक्रम की प्रगति प्रतिवेदन का मासिक समीक्षा किया गया।

Advertisements
Advertisements

बैठक उपरांत उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि नीति आयोग के सूचकांकों की समीक्षा के दौरान जिले के रैंकिंग को देशभर में अब्बल रखने के तदर्थ कार्यक्रमों को चिन्हित कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत कृषि के क्षेत्र में समावेशी विकास के लिए आकांक्षी जिला तहत नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग में पश्चिमी सिंहभूम जिले ने फरवरी में चौथा तथा मार्च में पांचवा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि जिले में आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण तथा विद्यालयों में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है, जिससे रैंकिंग में और भी सुधार देखने को मिलेगा।

उपायुक्त ने बताया कि पोषण टास्क फोर्स की बैठक के दौरान जिला अंतर्गत पोषण सुधार के क्षेत्र में बेहतर करने हेतु संलग्न सभी विभागों के पदाधिकारियों को सामंजस्य स्थापित कर कार्यक्रम में निहित सभी बिंदुओं पर सजगता से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा बच्चों के बीच नशीली दवाओं और पदार्थों के उपयोग पर रोकथाम हेतु ज्वाइंट एक्शन प्लान तहत पुलिस विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं उत्पाद विभाग को संयुक्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग को दिए गए निर्देश तहत जिला अंतर्गत किसी भी विद्यालय के आसपास तंबाकू उत्पाद बेचना प्रतिबंधित है, के आलोक में विद्यालय के प्रधानाचार्य को निकटवर्ती थाने को सूचित कर 100 मीटर के दायरे में उपस्थित संस्थानों पर कार्यवाही करवाने हेतु संसूचित किया जाए।

See also  हजारीबाग में धार्मिक जुलूस पर पथराव से तनाव, दो समुदायों के बीच झड़प के बाद पुलिस ने संभाला मोर्चा...

उक्त बैठक में जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिंहा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी  पुनीता तिवारी, पुलिस पदाधिकारी, एलडीएम, पश्चिमी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित रहे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed