Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: सोमवार रात को पोसैता स्टेशन के पास ट्रेन से गिर कर 18 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. युवक जीवन हेंब्रोम मनोहरपुर थाना राइडीह गांव का रहने वाला है. मृतक जीवन संत अगस्तिन कॉलेज मनोहरपुर इंटर का छात्र है. परिजनों ने बताया कि जीवन सोमवार को ग्यारहवीं बोर्ड की परीक्षा देने कॉलेज आया था. वह रात में अपने गांव लौटने के लिए गांव के नज़दीक पोसैता स्टेशन के लिए मनोहरपुर से ट्रेन पकड़ा था.

Advertisements
Advertisements

इस दौरान पोसैता स्टेशन के समीप गिर गया. जिससे युवक को अंदरूनी चोटें आई थी. युवक के साथ उसी ट्रेन में सफर कर रहे उसके साथी ने उसके परिवार वालों को इसकी सूचना दी. परिवार वाले युवक को घर ले आए थे. देर रात युवक की तबियत बिगड़ने लगी तो उसे मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया. वहां स्थानीय चिकित्सकों ने युवक को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. मनोहरपुर पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए युवक के शव को मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

See also  जुगसलाई में खुला लैंडमार्क अल्ट्रा सॉउन्ड सेंटर, कम लागत में मरीजों को मिलेगी अच्छी सुविधाएं...

Thanks for your Feedback!

You may have missed