लाल भट्ठा में रामनवमी से पहले छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री को किया गया ध्वस्त
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम उत्पाद विभाग ने रामनवमी से पूर्व कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया है. टीम ने सिदगोड़ा के लाल भट्ठा में छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री को ध्वस्त किया है. हालांकि, इस दौरान टीम को देख संचालक मौके से फरार हो गया. टीम ने मौके से अवैध विदेशी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाली विभिन्न सामग्री सहित सप्लाई हेतु तैयार अवैध विदेशी शराब बरामद कर जब्त किया गया. अवैध शराब कारोबार में संलिप्त व्यक्ति के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है.
पांच लाख से ज्यादा की नकली शराब जब्त
टीम ने मौके से पांच लाख से ज्यादा की नकली शराब जब्त की है मौके से 50 पेटी नकली शराब, 30 लीटर रंगीन शराब, 105 बोतल विभिन्न ब्रांड की शराब, स्टीकर, होलोग्राम और एक बिना नंबर की स्कूटी बरामद की है.
सरकारी दुकान से ही खरीदे शराब : एके मिश्रा
सहायक आयुक्त एके मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई है. इसकी जांच के लिए सीआईडी को भेजा गया है. जांच में कई सफेदपोश के नाम सामने आयेंगे. उन्होंने कहा कि ये सभी शराब ग्रामीण क्षेत्रों में बेचे जाते है जहां गरीब लोग इन नकली शराब को पीते है. उन्होंने कहा कि अगर लोगों को शराब पीनी ही है तो सरकारी दुकान से खरीदकर ही पिए.