RIT: मागे पर्व बंतानगर में सुसुन अखाड़ा के पदाधिकारियों ने आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा को फूल माला के साथ किया स्वागत, कहा पौराणिक रीति रिवाज के साथ प्राकृतिक की होती है पूजा…
आदित्यपुर: सरहुल के अवसर पर बंतानगर एस 1 में मांगता पूर्ति सुसुन अखाड़ा में आयोजित मागे पर्व में सरायकेला जिले के आर आई टी थाना प्रभारी सागर लाल महथा अतिथि के रूप में शामिल हुए. तत्पश्चात आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा व पुलिस शस्त्र बल शामिल होकर नगाड़े, मांदर के थाप पर मागे पर्व का आनंद लिया.
सुसुन अखाड़ा के पदाधिकारी बबलू पूर्ति, मुंडा रंजीत बांद्रा, रोहित पूर्ति, समीर बोइपाई, किशोर बांदिया, उदय पूर्ति ने थाना प्रभारी सागर लाल महथा का स्वागत फूल माला से किया.
माघे पर्व में उपस्थित आरआईटी थाना प्रभारी संग शस्त्र बल…
बता दे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सागर लाल महथा ने कहा कि मागे पर्व आदिवासी हो समुदाय के नए वर्ष का सबसे बड़ा त्यौहार है. उन्होंने कहा कि यह फसल के कटने एवं खेत खलिहान का काम समाप्त होने के बाद मनाया जाने वाला पर्व है. उन्होंने कहा वर्षों से आरआईटी थाना अंतर्गत बंतानगर स्तिथ के सरना धर्मस्थल पर माघ पूर्णिमा के अवसर पर मागे पर्व महाउत्सव मनाया गया. शुक्रवार को माघी पूर्णिमा के अवर पर आरआईटी के विभिन्न आदिवासी समाज के लोग पौराणिक रीति रिवाज के साथ प्राकृतिक की पूजा की.
प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया इस पर्व को मुख्य रूप से मुंडा, संथाल व हो जनजाति के लोग हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया. जिसमें आदिवासी समाज के पाहन(पुजारी) द्वारा सरना धर्म स्थान पर प्राचीन रश्मो रिवाज के साथ पूजा अर्चना की गई. जिसमें पहान द्वारा अरवा चावल और पकवान देव स्थल पर चढ़ाया गया. फिर मुर्गे की बलि के साथ पूजा संपन्न हुई.