आरआईटी: रामनवमी अखाड़ा के लाइसेंसी संचालकों के संग थानेदार ने की बैठक. असामाजिक तत्वो पर पुलिस की रहेगी विशेष निगाह, थानेदार ने कहा….
RIT: सरायकेला जिला के आरआईटी थाना में शुक्रवार सुबह को थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने क्षेत्र के लाइसेंसी रामनवमी अखाड़ा के संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में उपस्थित छह लाइसेंसी अखाड़ा के लोग शामिल हुए. बैठक में रामनवमी के दौरान आनेवाली समस्याओं एवं अन्य मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई. जिसको निवारण करने का मंथन किया गया. दूसरी ओर सरायकेला प्रशासन रामनवमी को लेकर अलर्ट मोड पर है.
बता दे आरआईटी थाना प्रभारी ने बताया कि अफवाह फैलाने वाले, भड़काऊ गीत व डीजे बजाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष निगाह रहेगी. आरआईटी पुलिस इसके लिए सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरे से जगह-जगह निगरानी करने की योजना बनाई है. उन्होंने बताया अखाड़ा कमेटी से वॉलेंटियर की सूची मांगी है. जिसके साथ समन्वय स्थापित कर त्यौहार को सम्पन्न कराया जा सके.