Adityapur: अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी, कई सामानो को किया नष्ट, “बोले थानेदार” क्षेत्र में नहीं चलेगी अवैध कारोबार, देखें.video…..
Adityapur: सरायकेला जिले आदित्यपुर पुलिस ने गुरुवार को सापड़ा घाट पर बालू उठाव के विरुद्ध बड़ी करवाई की है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि सापड़ा घाट के पास नदी में ड्रम व बांस-बल्ली से बनाये गए नाव से बालू खनन किया जा रहा था. जिसकी गुप्त सूचना आदित्यपुर पुलिस को मिली थी.
देखें video जप्त की गई सामान…
जिसके बाद पुलिस बल द्वारा छापामारी की गई. वही पुलिस को देख अवैध कार्य में लगे सभी लोग फरार हो गए जबकि जिसमे प्रयुक्त होने वाली सामग्री को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
बता दे थाना प्रभारी ने बताया कि बालू माफिया खनन तो उनके थाना क्षेत्र में कर रहे थे लेकिन बालू को नाव के सहारे नदी पार कर कपाली थाना क्षेत्र से वाहनों में लादकर ले जाया जा रहा था. दो दिनों से वे छापामारी कर रहे थे. इसी क्रम में गुरुवार की सुबह पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और उक्त कार्रवाई की. हालांकि बालू लोड करने पहुंचा वाहन कपाली की ओर से फरार हो गया. कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी भी शामिल थे.
बाईट-
राजन कुमार (थाना प्रभारी- आदित्यपुर)