एनआईटी जमशेदपुर में 2 साल बाद एल्यूमिनी मीट का होगा आयोजन…


आदित्यपुर :- एनआईटी जमशेदपुर में कल एल्यूमिनी मीट का आयोजन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर में पूरे 2 साल बाद एल्यूमिनी मीट का आयोजन किया जा रहा है। विदित है कि कोरोना की वजह से पिछले 2 साल से संस्थान में एलुमनाई मीट का आयोजन स्थगित था इस बार गोल्डन जुबली बैच साल 1970,1972 एवं 1973 एवं सिल्वर जुबली बैच साल 1992, 1993 एवं वर्ष 1994 के पूर्ववर्ती छात्रों का कल समागम होगा। यह कार्यक्रम संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र संघ द्वारा संस्थान परिसर स्थित टीएसजी भवन में आयोजित होने जा रहा है। इस साल के आयोजन में विशेष रुप से भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के पूर्व सचिव श्री राम विनय शाही, अमेरिका से हॉट फोर्ड विश्वविद्यालय से प्रोफेसर चितरंजन सहाय एडमिरल अनिल कुमार वर्मा एवं आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर दीपक मजूमदार इस समारोह में विशेष रुप से पूर्ववर्ती छात्र के रूप में सम्मानित किए जाएंगे।

