ज्वलंत मुद्दों को लेकर SUCI ने जिला मुख्यालय पर हुआ प्रदर्शन …
जमशेदपुर :- सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया यानी एसयूसीआई की ओर से गुरुवार को राज्य के ज्वलंत मुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. इससे पूर्व इनके द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसयूसीआई के कॉमरेडों ने बताया कि राज्य में नियोजन नीति निष्क्रिय हो चुका है, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा वृद्धि कर दी गई है. मगर जनता को वृद्धि वापस किए जाने का सब्जबाग दिखाया जा रहा है, जबकि जमीनी हकीकत से यह घोषणा कोसों दूर है. लोग आज भी 3 गुना ज्यादा दर पर होल्डिंग टैक्स दे रहे हैं. राज्य के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की घोर कमी है. उन्होंने सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों के पदस्थापन करने, सड़क दुर्घटनाओं पर नकेल कसने को लेकर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने, एलिफेंट कॉरिडोर का निर्माण करने जैसी ज्वलंत मुद्दों से उपायुक्त को अवगत कराते हुए इसके समाधान का त्वरित निदान दिलाने की मांग की.