जमशेदपुर: अपहरण के 3 दिन बाद भी पुलिस सुस्त, एसएसपी ने लगाई फटकार
जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर तीन निवासी सुनिल पांडे का अपहरण कर लिया गया. अपहरणकर्ताओं ने उन्ही के मोबाइल से परिजनों को फोन कर पांच लाख रुपये फिरौती की मांग की है. हालांकि पुलिस से शिकायत के तीन दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर परिजन एसएसपी से मिलने पहुंचे जहां उन्होने एसएसपी से पूरी आप-बीती सुनाई. एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उलीडीह थाना प्रभारी को फोन कर फटकार लगाते हुए तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया. सुनिल जोजोबेड़ा स्थित न्यूवोको सीमेंट कंपनी में ठेकेदार थे. बेटी ज्योति पांडे ने बताया कि पिता 12 दिसंबर को अपने काम से जोजोबेड़ा गए थे जिसके बाद वे वापस नहीं लौटे. दूसरे दिन 13 दिसंबर को पिता के मोबाइल नंबर से दादा के मोबाइल नंबर पर फोन आया.
किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पापा से बात कराई गई. फोन पर पापा ने दबाव में आकर कहा कि लोगों को इंतजाम कर पांच लाख रुपये दे दिजिए नहीं तो ये लोग जान से मार देंगे. थाड़ी देर बाद फिर से फोन आया. इस बार अज्ञात व्यक्ति द्वारा कहा गया कि पापा ने उनसे पांच लाख रुपये लिए थे. उसे 10 लाख रुपये चाहिए नहीं तो वे लोग पापा को जान से मार देंगे. फोन करने वाले ने अपना नाम या रुपये पहुंचाने के बारे में कुछ भी नहीं बताया. इधर, जब परिजनों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरु की तो सुनिल की कार स्टेशन पार्किंग में लावारिस हालत में मिली. उन्होंने जब सीसीटीवी देखा को कार पार्किंग करने के बाद उसमें से हेलमेट पहनकर एक व्यक्ति को निकलते पाया गया जो कार पार्क कर बाइक में बैठकर निकल गया.