अखिल भारतीय इंटर एनआईटी टूर्नामेंट मैं जमशेदपुर ने लहराया परचम
जमशेदपुर: जयपुर और सिलचर मैं आयोजित अखिल भारतीय इंटर एनआईटी टूर्नामेंट 2022 में एनआईटी जमशेदपुर के छात्र छात्राओं के शानदार जीत पर आज संस्थान में सभी विजेता खिलाड़ियों का पूरे हर्षोल्लास के साथ संस्थान के निदेशक डा. करुणेश कुमार शुक्ल एवं कुलसचिव कर्नल डॉ. निशीथ कुमार राय द्वारा भव्य एवं शानदार स्वागत किया गया l उक्त टूर्नामेंट में संस्थान के कई छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर संस्थान का गौरव बढ़ाया है विदित है कि एनआईटी जयपुर एवं सिलचर में आयोजित तीन दिवसीय टूर्नामेंट में देशभर के 21 एनआईटी के छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया जिसमें एनआईटी जमशेदपुर के सुशांत झा (पुरुष वर्ग) एवं निक्की कुमारी(महिला वर्ग) में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड बनाया। तीन दिवसीय खेलकूद स्पर्धा में पूरे भारत से विभिन्न एनआईटी के लगभग 1000 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लेकर प्रतिनिधित्व किया। जमशेदपुर के प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के छात्र श्री साकेत कुमार ने 200 मीटर दौड़ और में जहां सिल्वर मेडल हासिल किया वही एस. राजवीर, उपकार महतो, साकेत कुमार और आदित्य सोनकर ने 400 गुना 100 मीटर रिले दौड़ में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। राष्ट्रीय आयोजित प्रतियोगिता के 4 गुना 400 मीटर रिले दौड़ में नवीन राज, साकेत कुमार, उपकार महतो एवं एस राजवीर ने ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
इस अखिल भारतीय टूर्नामेंट में शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, दौड़ प्रतियोगिता के साथ-साथ कई अन्य खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। शतरंज प्रतियोगिता में एनआईटी जमशेदपुर की प्रेरणा पान ने गोल्ड मेडल जीता वही लॉन टेनिस में सुरभि आनंद, उन्नति जायसवाल, अमीषा महतो एवं सुरभि पांडे ने ब्रोंज मेडल हासिल किया। अखिल भारतीय इंटर टूर्नामेंट में वृहत स्तर पर पहली बार एनआईटी जमशेदपुर के 84 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया इसमें जिसमें टीम मैनेजर के रूप में सूरज कुशवाहा एवं कुंदन कुमार साथ में थे वही कोच के रूप में विभास कुमार सिन्हा एवं उज्जवल पाठक टीम का नेतृत्व कर रहे थे । स्वागत समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक के डॉ शुक्ला ने घोषणा किया की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अन्य खेल खेल प्रतियोगिताओं में भी छात्रों के हिस्सा लेने के लिए संस्थान में विशेष सेल का गठन किया जाएगा। खेल प्रतियोगिता से लौटे छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों के स्वागत समारोह में संस्थान के डीन डॉ. अरविंद कुमार लाल श्रीवास्तव,डॉ. प्रहलाद प्रसाद, डॉ. शशि भूषण प्रसाद एवं डा. मधुसूदन राव के साथ-साथ कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।