घोड़ाबंधा के बीएस कॉलोनी में घरों के आगे झूलते तारों की ट्वीट पर शिकायत, बिजली विभाग ने 10 दिनों के अंदर नये पोल लगाने का दिया आश्वासन
जमशेदपुर :- जमशेदपुर के पूर्वी घोड़ाबंधा पंचायत अंतर्गत बीएस कॉलोनी में घरों के आगे से झूलते हाई वोल्टेज तारों के सम्बन्ध में भाजपा नेता अंकित आनंद ने सोमवार सुबह ट्वीट द्वारा मामले को प्रकाश में लाया। इस आलोक में कॉलोनी के लोगों का हस्ताक्षर युक्त पत्र संलग्न करते हुए वीडियो फुटेज के साथ मामले को उठाया। इस बाबत ट्वीट करते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक कार्यालय सहित पूर्वी सिंहभूम जिला शाखा को सूचित कर संज्ञान लेने का आग्रह किया। वहीं उक्त ट्वीट को जिला उपायुक्त को सूचनार्थ प्रेषित किया गया। उपायुक्त के हस्तक्षेप के बाद जेबीवीएनएल के एमडी कार्यालय ने मामले में त्वरित सक्रियता दिखाते हुए ट्वीट कर सूचित किया की विद्युत विभाग की स्थानीय शाखा को संबंधित मामले में निर्देशित कर दिया गया है। बताया की दस दिनों के अंदर वहाँ जरूरी विद्युत पोल का अधिष्ठापन करते हुए झूलते तारों को दुरुस्त कर दिया जायेगा। मालूम हो की इस समस्या से लंबे समय से बीएस कॉलोनी के निवासी परेशान थें। मामले में त्वरित संज्ञान लेने के लिए भाजपा नेता अंकित आनंद ने जिला उपायुक्त विजया जाधव सहित झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सक्षम अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है, साथ ही भरोसा जताया की दस दिनों के अंदर समस्या समाधान हो सकेगी ।