प्रखंड स्तरीय खेलकूद में उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी को मिला 5 मेडल
आदित्यपुर (संवाददाता ):-दिनांक 25 नवंबर को उत्क्रमित उच्च विद्यालय न्यू कॉलोनी आदित्यपुर में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया कार्यक्रम में लगभग 430 अभिभावक उपस्थित थे। बैठक में विद्यालय विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत उपस्थिति, पाठ्यक्रम को पूर्ण करने की स्थिति ,विद्यार्थियों का मूल्यांकन एवं अधिगम स्तर की जानकारी, सहा शैक्षिक गतिविधियां, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा का जानकारी ,छात्रों में लर्निंग ऐप को पटाना, शिक्षक अभिभावक में आपसी तालमेल अनुशासन, बनाए रखना आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई ।चर्चा में अभिभावकों से सुझाव आमंत्रित किया गया। अभिभावकों से सुझाव में सबसे अहम बिंदु के रूप में शिक्षक की कमी की बात सामने आई, विद्यालय में खेल शिक्षक, कला शिक्षक की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया। स्वच्छता के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए पोषक क्षेत्र में जागरूकता अभीयान एवं नशा मुक्ति आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में पार्षद नथुनी सिंह ने अभिभावकों को विद्यार्थियों को पठन-पाठन के बारे में जानकारी ,समय विद्यालय भेजने के लिए आग्रह किए। बैठक में विद्यालय की उपलब्धि के बारे में प्रधानाध्यापिका श्रीमती संध्या प्रधान ने कहा विगत में विद्यालय अपनी उपलब्धियों को प्राप्त किया है स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर नामित होना गौरव की बात है, खेलो झारखंड के प्रखंड स्तरीय खेल में विद्यालय का विजय हेंब्रम वर्ग दशम ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसे जिला स्तर खेलने के मौका मिलेगा, बालिका वर्ग में प्रियंका साहू गोला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त की इसे जिला स्तरीय खेल में भाग लेना है। साथ ही विजय हेंब्रम को 200 एवं 400 मीटर खेल में द्वितीय स्थान मिला एवं आरती शिजुई ऊंची कूद में दूसरी स्थान प्राप्त की ।खेलकूद में विद्यालय को कुल 5 मेडल प्राप्त हुआ जो एक बड़ी उपलब्धि है। विद्यार्थियों की प्रतिभा की कमी नहीं है खेल शिक्षा एवं कला शिक्षा की आवश्यकता कि मौजूद शिक्षक विद्यालय में पदस्थापित होने पर खेलकूद में थी और आगे जा सकते हैं कुल 425 अभिभावक बैठक में उपस्थित थे तथा विद्यालय की समस्त शिक्षक शिक्षिका बाल संसद कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किए कार्यक्रम में सभी अभिभावकों को जागरूक होने के लिए विद्यालय के प्रति अपना भागीदारी निभाने के लिए प्रधानाध्यापिका ने धन्यवाद दी।