BREAKINGकांड्रा:बिना सूचना के डीआरएम पहुंचे कांड्रा स्टेशन!किया केबिन का निरीक्षण…
सरायकेला:चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन के डीआरएम बिना सूचना के औचक निरीक्षण करने हावड़ा चक्रधरपुर पैसेंजर ट्रेन से कांड्रा स्टेशन पहुंचे और सीधे कांड्रा स्टेशन के कंट्रोल रूम पर पहुंचकर कार्यों की जानकारी स्टेशन प्रबंधक से ली एवं दिशा निर्देश दिए डीआरएम के अचानक से कांड्रा स्टेशन पहुंचने पर रेल कर्मचारियों में भय का माहौल बन गया सभी कर्मचारी अपने-अपने कार्यों में एक्टिव हो गए.
डीआरएम निरीक्षण करते हुए
बता दे डीआरएम ने कांड्रा स्टेशन प्रबंधक से रेलवे से संबंधित कार्यों की विस्तृत जानकारी ली डीआरएम ने अनौपचारिक बातचीत में बताया कि उनके द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है. कांड्रा स्टेशन में पूर्व में रुकने वाली टाटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन टाटा कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन जिसका स्टॉपेज कोरोना काल से बंद है.चालू करने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जिन ट्रेनों का स्टॉपेज बंद किया गया है उसका रिव्यू किया जा रहा है.
उनके द्वारा विकसित रिपोर्ट रेल विभाग को जल्द से जल्द दिया जाएगा कांड्रा स्टेशन में अन्य समस्याओं के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि स्टेशन प्रबंधक से विस्तृत जानकारी लेने के बाद ही मैं कुछ बता पाऊंगा. उसके बाद डीआरएम टाटा बरकाखाना पैसेंजर ट्रेन के इंजन बोगी में खड़े होकर टाटा के लिए रवाना हो गए.डीआरएम के कांड्रा स्टेशन से टाटा जाने के बाद रेल कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.