निवर्तमान चेयरमैन पम्मी वर्मा के द्वारा छठ घाट पर साफ – सफाई और लाइट की की गई जाँच

0
Advertisements

नोखा (अभय कुमार मिश्रा ):-आज सूर्यमंदिर छठी घाट पर निवर्तमान चेयरमैन पम्मी वर्मा के द्वारा साफ – सफाई और लाइट की जाँच की गई और नगर परिषद के सभी छठ घाट की सफाई की और लाइट की ब्यवस्था छठ पूजा से पहले पूरी कराने की बात कही,पम्मी वर्मा ने कहा कि अभी तक नगर परिषद के द्वारा किया गया कार्य अच्छा है, और आने वाले दिनों में पूजा से पहले सभी प्रकार के नगर परिषद से सम्बंधित सफाई और लाइट से संबंधित कार्य को पूर्ण करा दिया जायेगा,इस मौके पर राजद नगर अध्यक्ष संजय कुमार भोला,कामेस्वर सिंह,सूर्यमन्दिर कमिटी के अध्यक्ष मनु ,सामाजिक कार्यकर्ता विजय सेठ,कृष्ण मुरारी, रवि प्रजापति,भरतचौरसिया, सतेंद्र बाबा,गोरख कुमार,बलाजीत सिंह, कृष्ना सिंह, विनोद सिंह, रघुनाथ सिंह, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed