लोक आलोक न्यूज के खबर का असर ….. आदित्यपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर कारोबारी को पकड़ा , पहले भी कई आरोपों में जा चुका है जेल …
आदित्यपुर :- आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर कारोबारी को रंगे हाथों पकड़ लिया है। साथ हीं थाना प्रभारी ने क्षेत्र में ब्राउन शुगर के सरगना को खत्म करने की भी बात कही । बता दें कि आज दिन गुरुवार को पुलिस बल ने गश्ती के दौरान मोहन गोराई उर्फ टोपी को ब्राउन शुगर के साथ रंगे हाथ पकड़ा। मोहन गोराई उर्फ टोपी मांझी टोला का निवासी हैं। जो कि पूर्व में भी जेल जा चुका हैं। बता दें कि आज पुलिस बल के द्वारा चांदनी चौक में गश्ती किया जा रहा था। उसी दौरान पुलिस की गाड़ी देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। जिससे पुलिस बल को शक हुआ उन्होंने तुरंत उसका पीछा करते हुए पकड़ लिया । पकड़े जाने के बाद जांच – पड़ताल किया गया तो टोपू गोराई के दाहिने पॉकेट में 52 ब्राउन शुगर की पुड़िया मिली जिसे वह बेचने जा रहा था जिसके बाद जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टोपी गोराई को हिरासत में लिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया । जानकारी के मुताबिक टोपी गोराई बहुत ही कुख्यात अपराधी है जो कि पूर्व में मेहंदी हसन के साथ में रहकर क्राइम को अंजाम दिया करता था। साथ ही वह पहले भी मर्डर, चोरी, आर्म्स ऐक्ट के केस में जेल जा चुका हैं। इस गिरफ़्तारी को पुलिस की बड़ी कामयाबी बताई जा रही है।
आदित्यपुर क्षेत्र में अवैध कारोबार को लेकर आज ही लोक आलोक न्यूज ने प्रमुखता से खबर चलाया था जिसके बाद ब्राउन शुगर के बड़े कारोबारी की गिरफ़्तारी की बात सामने आ रही है। जिसके लिए आदित्यपुर पुलिस बधाई के पात्र है।
आदित्यपुर में फल- फूल रहा है अवैध कारोबार, क्या प्रशासन को इसकी खबर नहीं ???