प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को अधिकारियों ने किया पुरस्कृत, उच्च विद्यालय कुरुर के छात्रों ने विद्यालय एवं गांव का नाम किया रौशन
बिक्रमगंज:- प्रखंड स्तरीय तरंग उत्सव में पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोराड़ी के बीआरसी में सम्पन्न हुआ । जिसमें उच्च विद्यालय कुरुर के बैजनाथ ठाकुर की पुत्री अनुराधा कुमारी और सोनू साह के पुत्र प्रीतम कुमार ने प्रतियोगिता में अपना परचम लहरा कर विद्यालय एवं गांव का नाम रौशन किया । यह सुनकर विद्यालय परिवार के छात्र -छात्रा सहित गांव में खुशी की लहर दौड़ गई । बतादें कि गरीब परिवार में जन्मे ये दोनों छात्र -छात्रा के परिवार जो ग्रामीण परिवेश में अध्ययन कर पुरे प्रखंड में परचम लहराया , ये सबसे बड़ी बात है । विद्यालय के नोडल टीचर अनूप कुमार ने अपने विद्यार्थी को लगन एवं ईमानदारी से जो शिक्षा दिया है , उसका परिणाम सामने आया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि हम और हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक पुरे लगन और ईमानदारी से छात्रों को जो शिक्षा -दीक्षा देते है उसी का परिणाम है कि कुरुर उच्च विद्यालय के छात्र व छात्रा हर प्रतियोगिता में अपना परचम लहराते है । प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद शर्मा उपस्थित होकर बच्चो को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किए । मौके पर पूर्व साधनसेवी सुशील कुमार गुप्ता , लेखापाल अनिल कुमार , डाटा ऑपरेटर किशु कुमार , शिक्षक व शिक्षिका सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए ।