रुपयों की लेन-देन के बाद हुए विवाद में, कांग्रेस के मानगो मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह और भाजयूमो मंडल अध्यक्ष सुशील पांडेय के बीच हुई जम कर मार-पीट, घटना का सीसीटीवी फूटेज वायरल
जमशेदपुर के मानगो पोस्टऑफिस रोड स्थित गौड़ बस्ती कृष्णानगर में रुपयों की लेनदेन के बाद हुए विवाद में कांग्रेस के मानगो मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह और भाजयूमो मंडल अध्यक्ष सुशील पांडेय के बीच विवाद के बाद जमकर मारपीट हुई थी. इस घटना का सीसीटीवी फूटेज वायरल हो रहा था. फूटेज में ईश्वर सिंह की दबंगई साफ दिखाई दे रही है. फूटेज में दिखाई दे रहा है कि ईश्वर सिंह और सुशील पांडेय के बीच किसी बात को लेकर बहस चल रही है. सुशील की मां दोनों के बीच सुलह करने का प्रयास करती है. इसी बीच ईश्वर के पिता आते है जिसके बाद माहौल बिगड़ने लगता है. सभी मिलकर सुशील पांडेय को घसीटते हुए ले जाते है और उसकी पिटाई करने लगते है. बीच बचाव करने के दौरान सुशील की मां के साथ भी हाथापाई की जाती है. मारपीट के बीच सुशील अपने घर के अंदर जाता है और लाठी नुमा चीज लेकर बाहर निकलते हुए ईश्वर पर हमला करता है. ईश्वर सिंह बीच बचाव करते हुए सुशील से लाठी छिनकर उसकी पिटाई कर देता है. इस घटना में सुशील और उसके परिजनों के अलावा ईश्वर सिंह भी घायल हो गए. सभी का इलाज एमजीएम में किया गया. सुशील पांडेय ने ईश्वर पर आरोप लगाया है कि पूर्व में ईश्वर ने किसी काम को लेकर 17 लाख रुपए लिया था. डेढ़ साल में रुपए वापस किए पर 32 हजार रूपए और बाकी थे. आज सुबह वे अपने घर के बाहर बैठे एक व्यक्ति से बात कर रहे थे. उस व्यक्ति को रुपए देने थे. उन्होंने उस व्यक्ति को कहा कि उन्हे ईश्वर सिंह से रुपए लेने है, जैसे ही ईश्वर रुपए देगा वे उसे रुपए दे देंगे. इतने में ईश्वर आया और बकझक करते हुए मारपीट करने लगा. ईश्वर के साथ उसके परिवार के लोग भी मौजूद थे. सभी ने हमला कर दिया जिससे उनके पिता राम कुमार पांडेय और माता को चोट आई है. वहीं मामले को लेकर ईश्वर सिंह का कहना था कि लेनदेन की बात झूठी है. सुशील दलाली का काम करता है और उससे रुपए लेकर लोगों को ब्याज में रुपए देता है. वह उसपर आरोप लगा रहा था. विरोध करने पर उसने हमला कर दिया.