सूर्य मंदिर समिति द्वारा जन्माष्टमी के पावन अवसर पर तीन दिनों से चल रहे आयोजन का हुआ समापन, प्रतियोगिता भी आयोजित

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: सूर्य मंदिर समिति द्वारा जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। पिछले तीन दिनों से आयोजित हो रहे इस महोत्सव में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं की प्रस्तुति प्रतिभागियों द्वारा दी गयी। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता, बाल राधा कृष्ण सजाओं प्रतियोगिता का आज फाइनल सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक श्री रघुवर दास जी उपस्तिथ हुए।
संध्या बेला में आयोजित इस भव्य महोत्सव में सामूहिक नृत्य के लिए चयनित 8 टीमों एवं बाल राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियो ने अपनी प्रस्तुति दी। जिस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने समाज की विभिन्न कुरूतियों को दूर करने केलिए सदा प्रयासरत रहे और अच्छे संस्कारो एवं मूल उदेश्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संदेश देते हैं। उसी प्रकार बच्चों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति में सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया। चाहे वो नशा मुक्ति का हो, भ्रूण हत्या का हो, रंग भेद भाव का हो, चाहे महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार एवं शोषण का हो।

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्तिथ रघुवर दास जी ने अपने संबोधन ने कहा कि आज श्री कृष्ण जी के जनमोत्स्व पर उनके बताए मार्ग पर चलने की हम सब को आवश्यकता हैं। सनातन धर्म की संस्कृति, सभ्याता हमे जीवन जीने के अनमोल संदेश देती हैं। समाज की विभिन्न कुरूतियों को दूर कर एक अच्छे समाज व नव भारत की नीव आज की पीढ़ी को रखनी हैं।

सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में निम्नलिखित नाम क्रमशः हैं:-
प्रथम – सुर संगम डांस ग्रुप
द्वितीय- आर वी डी क्रू
तृतीय – उदय नृत्य लोक

See also  व्यापारियों से रंगदारी के लिए गोलमुरी में उपेंद्र सिंह और हीरे हत्याकांड के सजायाफ्ता की ओर से चलवाई गई थी गोली

बाल राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता में निम्नलिखित नाम क्रमशः हैं:-
प्रथम – समृद्धि साहू
द्वितीय – रियान कुमार गुप्ता
तृतिया – देब दत्ता एवं सृष्टि सिंह
चतुर्थ – देवांश वोहरा
पंचम- देवीक गोपाल

प्रतियोगिताओ के लिए जज की अहम भूमिका कला क्षेत्र में सालों से कार्य कर रही सोनाली चटर्जी, मिस्टू मुखर्जी, श्रेया शॉ , एवं रायमा विश्वास ने निभाई।

जन्माष्टमी महोत्सव में मुख्य रूप से चंद्रगुप्त सिंह, संजीव सिंह , कमलेश सिंह, गुंजन यादव, मंटू बनर्जी, संजय सिंह, दिनेश कुमार, पवन अग्रवाल, भूपिंदर सिंह, राकेश सिंह, गुरदेव सिंह राजा, खेमलाल चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, कल्याणी शरण, अखिलेश चौधरी, कुलवंत सिंह बंटी, सशिकान्त सिंह, राजेश यादव, राकेश सिंह, अमित अग्रवाल, सुरेश शर्मा, संतोष ठाकुर, ध्रुव मिश्रा,अजय सिंह , प्रोबिर चटर्जी, दीपक झा, बबलू गोप, अरुण सिंह, जीवन साहू, कुमार अभिषेक, कंचन दत्ता, रंजीत सिंह एवं अन्य उपस्तिथ थे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed