आजादी के अमृत महोत्सव में आरपीएफ द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को किया गया सम्मानित

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- देश में चल रहे आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यकर्म के दौरान रेलवे सुरक्षा बल चक्रधरपुर मण्डल द्वारा स्वंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया। आरपीएफ चक्रधरपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त औंकार सिंह ने बताया कि आज़ादी के 75वें वर्षगांठ पर रेलवे सुरक्षा बल, चक्रधरपुर मंडल द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत चक्रधरपुर में स्तिथ महात्मा गाँधी सभागार में स्वंत्रता सेनानियों के परिवारों को सम्मानित किया गया।स्वंत्रता सेनानियों के परिवारों में उपेन्द्र नारायण पिता स्वर्गीय मंगल प्रसाद पता- पपरहता, चक्रधरपुर प्रभु दयाल कुम्हार पिता स्वर्गीय गोपाल कुम्हार, पता- बड़ी काली मंदिर, कुम्हार टोली, चक्रधरपुर भोला नाथ सहाय पिता- स्वर्गीय गोपाल लाल पता- बड़ा जामदा रवि शंकर पाणी पिता- स्वर्गीय विजय कुमार पाणी पता- पुराना बस्ती चक्रधरपुर को वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त द्वारा स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर समानित किया गया| स्वतंत्रता सेनानियों में स्वर्गीय मंगल प्रसाद – 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन में शामिल हुए थे, स्वर्गीय गोपाल कुम्हार – 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन में शामिल हुए थे एवं इन्हें जिसके लिए जेल भी जाना पड़ा था, स्वर्गीय गोपाल लाल – 1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन में शामिल हुए थे एवं इन्हें मुजफ्फरपुर एवं ढाका जेल में रहना पड़ा था। स्वर्गीय विजय कुमार पाणी – इन्होने भी स्वंत्रता के आन्दोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था । वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारी एवं जवानों को स्वंत्रता संग्रामियों के बलिदानों के बारे में बताया एवं उन्हें उनके आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया साथ ही साथ स्वंत्रता सेनानियों के परिवारों द्वारा बहुमूल्य समय देने के लिए उनका आभार जताया |

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed