बुलेट ट्रेन से भी तेज रफ्तार पकड़ती है वंदे भारत, स्वदेशी तकनीक से बनी है ये ट्रेन

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

दिल्ली : स्वदेशी तकनीक से विकासित भारतीय रेल की सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन शून्य से सौ किलोमीटर की रफ्तार तक पहुंचने में विदेशी बुलेट ट्रेन से भी तेज है. रेलवे बोर्ड के अधिकारियों का दावा है कि शून्य से सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पाने में बुलेट ट्रेन को जहां 55.4 सेकंड लगता है, वहीं वंदे भारत इस रफ्तार को मात्र 54 सेकंड में पा लेती है.

Advertisements
Advertisements

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वंदे भारत काफी अपग्रेड है. यही कारण है कि इसकी रफ्तार बेहतर है. यह इंजन नहीं बल्कि स्वचालित मोटरों की सहायता से चलती है. 16 कोच वाली इस ट्रेन के पांच कोच में मोटर लगी होती हैं. स्वचलित मोटरों की मदद से त्वरित रफ्तार अधिक है. बुलेट ट्रेन के आगे लगे एक इंजन पर वंदे भारत के पूरे ट्रेन में लगी 20 मोटर ज्यादा कारगर होती है. अभी वंदे भारत ट्रेन की गति160 किलोमीटर प्रतिघंटा है. नया वर्जन 180 किमी प्रतिघंटा होगा. जबकि चरणबद्ध तरीके से 2025 तक अपग्रेड वर्जन 260 किमी प्रतिघंटा से दौड़ेगी.

देशभर में 400 सेमी हाईस्पीड ट्रेन चलेंगी

रेलवे बोर्ड देशभर में 400 सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन को चलाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए जापान, फ्रांस, चीन, जर्मनी आदि देशों की तर्ज पर उच्च क्षमता की विद्युत लाइनें (2 गुणा 25) बिछाई जा रही हैं.

राजधानी को लगता है 1.5 मिनट का समय

राजधानी, शताब्दी, दुरंतो भी एक इंजन के सहारे चलती है. ऐसे में शून्य से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इन ट्रेन को 1.5 मिनट का समय लगता है. हालांकि, रेलवे ने कुछ ट्रेन में आगे और पीछे इंजन लगाकर पिकअप तेज किया है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed