बहरागोंडा के दर्जनों गाँव में पसरा अंधेरा, ग्रामीण परेशान

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा :- बहरागोड़ा के जिला परिषद आंश 26 अंतर्गत क्षेत्र के दर्जनों गांव में इन दिनों अंधेरा पसरा हुआ है. जिसके कारण ग्रामीणों को गर्मी व बरसात के मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य फूलमानी मुर्मू ने बताया की मानुषमुड़िया पंचायत भवन के सामने 25 केबी का ट्रांसफार्मर,भूतिया पंचायत अंतर्गत अगंरीशोल में 25 केबी,चंद्रपुर में 25 केबी,गमारिया पंचायत अंतर्गत गमारिया में 63 केबी,खांडामौदा पंचायत अंतर्गत आसनवानी में 25 केबी,पाथरा पंचायत अंतर्गत भादूडीही टोला में 16 केबी,धातकिदिही में 10 केबी का ट्रांसफार्मर बीते महीनों से जल गया है.मुखिया राम मुर्मु व ग्रामीणों राजेन मंडल,बिस्वजीत राणा,गुरु सिंह,हाबल गिरी,राहुल चंद्र,चंचल जाना,रॉबिन पात्र, प्रकाश जाना,बोना बारीक,संदीप बारीक, कौशिक दे,सत्यन भोल, मिनाल कांति भोल, सुनील पातर, सुकांत लाल बंद,सतीश बंद, दसमत बंद आदि ने बताया कि पिछले कई महीनों से अलग अलग ट्रांसफार्मर में आकाशीय बिजली गिरी थी. इस कारण वह खराब हो गया है. तभी से गांव में अंधेरा छाया हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत विद्युत विभाग से भी की गई है. लेकिन इसके बाद भी आज तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया है. ग्रामीणों के अनुसार घटना वाले दिन ही विद्युत विभाग को ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना दूरभाष पर दी गई थी. लेकिन विभाग ने त्वरित कार्रवाई नहीं की. इस वजह से गांव में आज भी अंधेरा पसरा हुआ है. वहीं कुछ ग्रामीणों ने परेशान होकर जनप्रतिनिधियों को को दूरभाष पर जानकारी दिया जनप्रतिनिधियों दारा ग्रामीणों को जल्द ट्रांसफार्मर मिलने की आश्वासन दिया है.लेकिन हालात जस के तस रहने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. मौजूदा समय में काफी बारिश हो रही है. ऐसे में वे न केवल गर्मी से हलाकान हो रहे हैं. वहीं घरों में महिलाओं को परेशानी हो बच्चों को पढ़ाई में परेशानी हो रहा है.

Advertisements
Advertisements

बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण:-

See also  बोड़ाम में धू-धू कर जला किसान का मकान

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीँ रहने से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीणों ,लगभग सभी के घरों में समर सेबुल लगा हुआ है लेकिन बिजली नहीँ रहने के कारण पांच दिनों से बेकार पड़ा हुआ है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed