‘शमशेरा’ का पहला गाना ‘जी हुजूर’ रिलीज, बच्चों के साथ झूमकर नाच रहे रणबीर कपूर, देखिए VIDEO



Shamshera Song Ji Huzoor Out: आज रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘शमशेरा’ का पहला गाना ‘जी हुजूर’ रिलीज कर दिया है. रिलीज होते ही ये गाना खूब धूम मचा रहा है.गाने में रणबीर जबरदस्त एक्शन के साथ बच्चों के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं. रणबीर फिल्म में दोहरी भूमिका निभाएंगे. पहले कैरेक्टर में वह शमशेरा की भूमिका में है, वहीं दूसरे कैरेक्टर में वे बल्ली के रुप में दिखाई देंगे. गाने की शुरुआत में रणबीर को बल्ली के रुप में अपने कबीले के युवा सदस्यों के साथ खेलते हुए दिखाया गया है. इस गाने को आवाज दी है आदित्य नारायण ने और गाने के बोल मिथुन ने लिखे हैं, जिन्होंने इसे कंपोज, अरेंज और प्रोड्यूस भी किया है. चिन्नी प्रकाश ने वीडियो को कोरियोग्राफ किया है. फिल्म में रणबीर के अलावा संजय दत्त, वाणी कपूर, रोनित बोस रॉय, सौरभ शुक्ला भी हैं. संजय दत्त फिल्म में रणबीर के कट्टर दुश्मन की भूमिका निभा रहे हैं. 1800 के दशक में काल्पनिक शहर काजा पर आधारित, यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी बताती है, जो अपने कबीले की स्वतंत्रता और सम्मान के लिए अथक संघर्ष करता है. फिल्म 22 जुलाई को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.


