डी.बी.एम.एस कालेज ऑफ एडुकेशन द्वारा पर्यावरण दिवस पर फुल और फल के पौधे को लगाया गया
जमशेदपुर : डी बी.एम.एस कालेज ऑफ एडुकेशन जमशेदपुर द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटिया बस्ती परिसर मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मरीन ड्राइव पर स्थित इस स्कूल के बच्चों और प्राचार्य के साथ मिलकर अनेक फूल और फल के पौधे लगाए गए। डीबीएमएस की प्राचार्या डॉ जूही समर्पिता, सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर अरूण सज्जन, निक्की सिंह, बाबू राव मालती, भीम, सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिका अनुपमा रानी गौतम, रेखा रानी, प्रतिमा दत्ता, रेनू सिंह नितेश कुमार सत्यबान कर्मकार, सुस्मिता महतो एवं कॉलेज के अनेक विद्यार्थी ने इस पुनीत कार्य मे अपना योगदान प्रदान किया।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाटिया बस्ती के प्राचार्य गोपेश कुमार ठाकुर ने बहुत आभार व्यक्त किया और इन छायादार वृक्षों के रखरखाव की जिम्मेवारी छात्रों को सौंपा। डीबीएमएस कॉलेज की प्राचार्या ने बताया कि मरीन ड्राइव पर छायादार वृक्षों की बहुत जरूरत है। खुशी की एक शर्त ये भी है की मनुष्य और प्रकृति के बीच जुड़ाव न टूटे। इसी क्रम में जुसको को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। डाक्टर अरूण सज्जन ने बी एड की छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण आवश्यक है। डीबीएमएस प्रबंधन की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन ने एवं गोपेश ठाकुर ने भी बी एड की छात्राओं संबोधित किया. मिलन, स्मिता, जसलीन सूरी, मोनिका, सरस्वती अनुरूपा, आदि भी उपस्थित थे