बेरोकटोक चल रहा है अवैध बालू खनन,चर्चा में है जिले के खनन पदाधिकारी
आदित्यपुर:- बालू का अवैध खनन बेरोकटोक चल रहा है. इस धंधे को लेकर इन दिनों जिले के खनन पदाधिकारी चर्चा में है. उनके विरुद्ध चांडिल एसडीओ लिखित रिपोर्ट कर जिले के डीसी से जांच कमेटी गठित करवा चुके हैं, इसके बावजूद अवैध बालू खनन बंद नहीं हो पा रहा है. दरअसल राज्य में बालू का भंडारण प्रतिबंधित है. मगर आदित्यपुर में किस तरह से बालू माफिया बालू का भंडारण कर रहे हैं यह चर्चा का विषय बना हुआ है. वह भी ऐसे स्थल पर जिसे आदित्यपुर थाना क्षेत्र का सबसे पॉश इलाका माना जाता है.दरअसल बालू माफिया आनेवाले मानसून और बरसात के सीजन को देखते हुए बालू भंडारण में लगे हैं और वे पॉश इलाके को सुरक्षित मानकर यहां बालू का भंडारण कर रहे हैं. आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सेंट्रल पब्लिक स्कूल से सटे खाली प्लॉट पर बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू का भंडारण धड़ल्ले से किया जा रहा है. सवाल यह उठता है कि आखिर खनन विभाग और अंचल कार्यालय या स्थानीय थाना का अबतक इस ओर ध्यान क्यों नहीं गया