Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- थिंक अ ड्रिंम बैनर के तत्वधान में शहर के दिलकश नज़ारों को संजोए नए गीत एलबम की शूटिंग पूरी कर ली गई है | निर्देशक प्रसनजीत महतो बताते हैं कि यह एक रोमांटिक गाना है जिसमें प्रेमी प्रेमिका का मिलना,बिछड़ना और फिर मिल जाने की कहानी को बहुत ही अद्भुत तरीके से कैमरामैन दीपांशु ने दर्शाया है | गीत के बोल एवं स्वर सोहन प्रमाणिक के हैं जिसे कैफ़े रीगल रेस्तरां से 30 अप्रैल को लॉन्च किया जाना है | झारखण्ड की कला संस्कृति को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से अभिषेक,आदिती,सरोज ,शिव शंकर एवं सुशांत कुमार ने गीत को पूर्ण करने में अपना योगदान दिया है |

Advertisements
See also  आदित्यपुर : राजकिशोर यादव बने यादव समन्वय समिति के अध्यक्ष, संरक्षक सत्यप्रकाश और महासचिव श्रीराम यादव चुने गए...

You may have missed