दुबारा शादी के बंधन में बंधने जा रही है IAS टीना डाबी, अपने होने वाले पति प्रदीप के साथ सोशल मीडिया शेयर की फोटो…लिखा ‘वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो.’

Advertisements
Advertisements

दिल्ली:- IAS टीना डाबी (UPSC 2016 की टॉपर) एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. आईएस टीना डाबी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंड पर अपने होने वाले पति के साथ तस्वीरें साझा करके इसकी जानकारी दी है. टीना ने खुद अपनी नई जिंदगी के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ इस अंदाज में खुलासा किया. प्रदीप गवांडे के साथ उन्होंने तस्वीरें साझा की. टीना डाबी ने अपने होने वाले पति प्रदीप के साथ फोटो शेयर कर लिखा- ‘वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो.’

Advertisements
Advertisements

9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में जन्में है प्रदीप गवंडे. प्रदीप ने यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने से पहले MBBS भी किया है और चूरू कलेक्टर रह चुके हैं. वर्तमान में प्रदीप का गवंडे निदेशक पुरातत्व विभाग के पद पर कार्यरत हैं. मीडिया में आ रही खबर के अनुसार टीना डाबी अब आईएएस प्रदीप गवंडे के साथ विवाह रचाने जा रही हैं. दोनों 22 अप्रैल को जयपुर के निजी होटल में सात फेरे लेने वाले हैं.

See also  दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

You may have missed

WhatsApp us