नवनिर्मित बाबा तारकेश्वर शिव मंदिर प्रतिष्ठा सह का तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया
बहरागोड़ा (संवाददाता) : – बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के केशरदा पंचायत अंतर्गत बाघरांचूड़ा गांव में शनिवार से नवनिर्मित बाबा तारकेश्वर शिव मंदिर प्रतिष्ठा सह का तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। जबकि धार्मिक अनुष्ठान के द्वितीय दिन में प्रखंड क्षेत्र के गुहियापाल स्वर्णरेखा नदी घाट से पंडितों द्वारा पूजा पाठ कर करीब 215 महिला तथा पुरुषों द्वारा केशरदा मोहुली चौक होते हुए लगभग 8 किलोमीटर पैदल चलकर स्थानीय संकीर्तन मंडली, बेंड बाजे,शंख ध्वनी एवं हर हर महादेव, भोले नाथ की जय जयकारे के साथ बाबा तारकेश्वर मंदिर प्रांगण तथा यज्ञ मंडप पर कलश स्थापना की गई। जबकि पुजारी परशुराम पंडा,बाबलु पंडा, सोम पाणिग्राही,बाबलु उपाध्याय,सरोज पंडा आदि के शुद्ध मंत्रच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। धार्मिक अनुष्ठान में कलश स्थापना के बाद 33 कोटि देवा देवियों का आवाहन,संस्कार, हवन पाठ तथा आरती किया गया। धर्मनुष्ठान में कोई मौजा के लोगो के घरों में चूल्हे नहीं जले तथा तालाब या कुएं से पानी नहीं डुबाया गया। यज्ञनुष्ठान में दोपोहर को हजारों भक्तों के बीच प्रशाद वितरण किया गया। तीन दिवसीय महायज्ञनुष्ठान को लेकर गांव में उत्सव एवं भक्ति का माहौल बना हुआ है। उक्त नवनिर्मित मंदिर कोई गांव का आस्था का केंद्र है। कोमेटी के सभी सदस्य अपने अपने दायित्वों का सुचारू रूप से निर्वहन कर रहे हैं तथा उक्त यज्ञनुष्ठान को सफल बनाने को लेकर पूरे बाघरांचूड़ा गांव के ग्रामवासी जुटे हुए हैं।नव निर्मित बाबा तारकेश्वर महादेव मंदिर प्रतिष्ठा के कलश यात्रा में सम्पूर्ण मानवता संघ के सचिव डॉ संजय गिरी और अभिसेक गौतम शामिल हुए तथा हजारों भक्तों के बीच प्रशाद वितरण किया।