किसान सहायता फाउंडेशन की ओर से किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन।
बहरागोड़ा:- बरसोल अंतर्गत भूतिया पंचायत भवन में बुधवार को शीतल बाटीका किसान सहायता फाउंडेशन की ओर से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें 50 से अधिक किसानों ने भाग लिया। गोष्ठी में एनजीओ के डायरेक्टर फिरोज खान व पूर्वी सिंहभूम ऑफिस इंचार्ज निराकर प्रधान ने किसानों को विभिन्न फसलों की उत्तम खेती के गुर सिखाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनजीओ के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर भारती गोस्वामी ने की। इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए डायरेक्टर श्री खान ने किसानों को विभाग की विभिन्न स्कीमों से अवगत कराया। साथ ही बताया कि समन्वित खेती से कम भूमि में अधिक आय की जा सकती है। अब किसान को खेती की नई तकनीक अपनानी पड़ेगी। इसके लिए क्षेत्र के हिसाब से फसलें उगाएं, फसल उत्पादक समूह बनाएं तथा उत्पाद को सीधे बाजार में बचें, जिससे किसानों को अधिक मुनाफा होगा। समन्वित खेती में कृषि से जुड़े सहायक व्यवसाय जैसे पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन तथा बागवानी अपने संसाधनों के अनुसार अवश्य अपनाएं, जिससे कम जोत में अधिक आमदनी हो सके।विभिन्न खरीफ एवं रबी फसलों के उच्च उत्पादन प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी।कहा कि किसान लवणीय मृदा व लवणीय पानी को सहन करने वाली किस्मों की बिजाई करें।मौके पर बिपलब गोस्वामी, अशोक बारीक, मलय माहिती, बबलू पातर, मोतीलाल मुंडा, संजय बेरा, समीर कुमार ,तापस दास समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।