फिर से चाइनीज एप पर भारत सरकार की कमर कसने की तयारी, 54 मोबाइल एप पर गिरेगी गाज…

Advertisements
Advertisements

दिल्ली:-  राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जो एप्स खतरा पैदा कर सकते है वैसे  करीब 54 मोबाइल एप्स पर फिर से भारत सरकारने  प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. हालाकिं बैन हुए एप की ऑधिकारिक लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि सरकार ने 54 चाइनीज एप्स को भारत में प्रतिबंधित कर दिया है। सरकार के इस कदम से राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती मिलेगी इसके साथ ही चीन को आर्थिक तौर पर भी बड़ा नुकसान पहुचने की सम्भावना है.

Advertisements
Advertisements

सरकार की ओर से चीन के जिन 54 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है, उनमें स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा, सेल्फी कैमरा, इक्वलाइज़र और बास बूस्टर, सेल्सफोर्स एंट के लिए कैमकार्ड, आइसोलैंड 2 : एशेज ऑफ टाइम लाइट, वाइवा वीडियो एडिटर, टेनसेंट एक्सरिवर, ओनमोजी चेस, ओनमोजी एरिना, ऐपलॉक, डुअल स्पेस लाइट आदि शामिल हैं. बता दें कि 2020 में भी सरकार ने करीब 250 से अधिक चाइनीज एप्स पर बैन लगाया था जिसमें टिकटॉक और पबजी जैसे बड़े एप्स के नाम थे। 2020 में हुई पहली डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक में TikTok, Shareit, WeChat, Helo, Likee, UC News, Bigo Live, UC Browser, ES File Explorer और Mi Community जैसे एप्स बैन हुए थे।

See also  गोविंदपुर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

You may have missed