सैनिक से संत बन, कर रहे हैं समाज की सेवा- पूर्व सैनिक भोला सिंह

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्य टुइलाडुंगरी निवासी भोला सिंह थल सेना से सेवानिवृत्ति होने के बाद सन्यासी जीवन गुजरते हुए समाज की सेवा कर रहे हैं। अपने मोहल्ले में वैक्सीनेशन कैंप, आई कैंप लगवा कर बस्ती के गरीब जनता की सेवा कर रहे हैं। अपने घर में ही पूजा अर्चना के बाद भजन और देशभक्ति गीतों से अपने आसपास के इलाके में देशभक्ति की भावना पैदा कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने खुद के पैसे से माइक सेट भी खरीदे हैं और नियमित सुबह शाम 15 मिनट का आध्यात्मिक एवं देश भक्ति गीत के माध्यम से समाज में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि इस काम से कुछ एक पड़ोसी को दिक्कत हुआ था जिसका समाधान उन्होंने सैनिक संगठन, स्थानीय विधायक माननीय सरयू राय जी, गोलमुरी थाना एवं अनुमंडल पदाधिकारी के सहयोग से निकाल चुके हैं। उनका उद्देश्य किसी भी प्रकार से किसी पड़ोसी या व्यक्ति विशेष को प्रताड़ित करना नहीं बल्कि सद्भाव एवं शांति के माध्यम से अपने आसपास के लोगों की मदद करना हैं। सैनिक जीवन में अनुशासित आचरण के साथ सेवानिवृत्त पूर्व सैनिक भोला सिंह अध्यात्म में अपनी रूचि के अनुसार अपना वेशभूषा, खानपान एवं पहनावा एक सन्यासी की तरह बना लिए हैं। और वैसा ही आचरण करते हैं। इस जीवन में सबके कल्याण की बात सोचने वाले बहुत कम ही लोग पाए जाते हैं। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद को आपके इस सामाजिक कार्य से गर्व की अनुभूति होती है। और भविष्य में यथासंभव संगठन आपका सहयोग करते रहेगा।

Advertisements
Advertisements

You may have missed