JPSC की सिविल सेवा परीक्षा में भारी गड़बड़ी को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यार्थियों के ऊपर बर्बर तरीके से पुलिस द्वारा लाठीचार्ज
जमशेदपुर (संवाददाता ):– दिनांक 23 नवंबर 2021 को ‘सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं’ सिविल सेवा पीटी का जारी त्रुटिपूर्ण रिजल्ट रद्द करने की मांग को लकर जेपीएससी कार्यालय का घेराव करने जा रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन पुलिस द्वारा किए गए जघन्य कार्यवाही की घोर निंदा करती है।जेपीएससी की सातवीं, आठवीं, नौवीं व 10वीं सिविल सेवा पीटी के रिजल्ट में कई तरह की गड़बड़ियां सामने आने के मद्देनजर न्याय की गुहार लगा रहे छात्रों पर पुलिस ने जिस प्रकार से कारवाही की है उससे यह साफ हो जाता है की राज्य सरकार हो या केंद्र, सत्ता चाहे बीजेपी की हो या जेएमएम की, कोई भी सरकार रोज़गार देने को लेकर गंभीर नहीं है। झारखंड में रोजगार को लेकर जो उदासीन रवैया सरकार अपना रही है, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन उसका पुरजोर विरोध करती है और मांग करती है कि परीक्षा फलों में जो गड़बड़ियां हुई है उसे तुरंत ठीक करके नया परीक्षा फल शीघ्र घोषित किया जाए।