बरसोल अंतर्गत बहुलिया पंचायत के कानीमोहुली गॉव में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन

Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा :- बरसोल अंतर्गत बहुलिया पंचायत के कानीमोहुली गॉव में पहला साल दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को फाइनल मैच के साथ हुआ। मिलीजुली फुटवल क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में 24 टीमों ने भाग लिया। शुक्रवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्ब विधायक कुणाल सारंगी व विशिष्ट अतिथि भजापा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बिस्वजीत राणा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया.पूर्ब विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद का क्षेत्र भी कैरियर बनाने के लिए एक अच्छा मौका है. उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर सामाजिक कार्यों एवं खेलकूद के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर योगदान देने का आह्वान किया.

Advertisements
Advertisements

बकादिही बनाम मांडी 11 के बीच फाइनल मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में बकादिही की टीम पेनलिटी पर जीत दर्ज कर ली. विजेता एवं उपविजेता टीमों को पूर्ब विधायक श्री सारंगी व ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री राणा के हाथों से 20 हाजार व 15 हाजार , थर्ड व फॉर बने टीम को 7-7 हाजार रु व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया. फाइनल मैच देखने के लिए दर्शकों की काफी भीड़ उमड़ी।मैच के दौरान कालू सोरेन,जसनाथ मुर्मु,रमदान सोरेन,गोलू राम ने रेफरी की भूमिका मैं रहे।आसुतोष मुर्मु व लष्मीराम मुंडा ने कमेंट्री किया।ऊक्त प्रतियोगिता में बिस्वजीत राणा ने अपने से बेस्ट गोलकीपर,डिफेंडर, बेस्ट खिलाड़ी को ट्रॉफी देकर पुरस्कार दिया।
मौके पर कमेटी के राहुल मुंडा,पतित देहुरी, राजीब मुंडा,सीमन मुंडा,कमल मुंडा,राजेन्द्र मुंडा आदि उपस्थित थे।

You may have missed