पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के द्वारा सहाय योजना का शुभारंभ

Advertisements
Advertisements

पश्चिम सिंहभूम जिले के एसोसिएशन ग्राउंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहाय योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि खेल के क्षेत्र में आप रोजगार भी सृजन कर सकते हैं. आप खुद के साथ-साथ और बेरोजगार को रोजगार दे सकते हैं. मैं जानता हूं कि एक दिन में यह नहीं होगा. परिवर्तन कोई जादुई छड़ी नहीं है कि घूमा दिया और हो गया. आपके हाथों से, आपके घर, आपके माता पिता को जिम्मेवारी उठाने के लिए तैयार होना है. तब ही झारखंड विकास कर पाएगा, जब हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था और ग्रामीण किसान मजदूर अपने पैरों पर खड़े होंगे.मुख्यमंत्री ने कहा कि सहाय योजना देश में एक अनोखी योजना है और हमारा यह प्रयास है कि बाहर के लोगों में राज्य के प्रति जो चित्र है उस चित्र को बदल सकें. हमारे राज्य के युवा देश विदेश में खेल में डंका बाजए, खेल से ही राज्य के कई युवक युवतियां अपने साथ साथ झारखंड एवम अपने जिले, गांव का नाम रौशन किया है.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को खेल प्रतिभाओं की नर्सरी बनाई  जाएगी. चाईबासा एसोसिएशन मैदान में सहाय खेल योजना का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि खेल और पर्यटन के माध्यम से झारखंड के जंगलों में जंहा गोलियों की आवाज मशहूर है वह दिन दूर नहीं जंहा वंही के खिलाड़ियों के ठहाके और हंसी सुनाई देंगी. सरकार आपको अवसर दे रही है जंगल पहाड़ गांव कस्बों में रहने वाले युवक युवतियां अपने हुनर निखारने के लिए तैयार रहें.उन्होंने कहा कि वे अपने मंत्रियों के साथ साथ हवाई मार्ग से कंही सफर कर रहे थे और उसी दौरान उनके दिमाग मे आय की क्यों ना खेल के माध्यम से युवाओं को जोड़ा जाए और नौजवानों के माध्यम से उन चित्रों को बदलने का प्रयास किया जाए. इसके लिए खेलकूद और कला संस्कृति विभाग ने एक योजना तैयार करवाई गई. जिसमे पंचायत से लेकर जिला तक खेल का आयोजन होगा, खेल के माध्यम से सुदूर जंगलों में हम ऐसा वातावरण बनाने को प्रयास कर रहे हैं जंहा एक मुस्कान के साथ खुशहाल भरा वातावरण तैयार किया जा सके.

See also  झारखंड के 1.77 लाख किसानों का कर्ज हुआ माफ, सोरेन सरकार ने दिया 400 करोड़ रुपए की सौगात...

उन्होंने कहा कि खेत खलियान में, शहरों में एक ऐसा वातावरण सृजन करने का हमारा प्रयास है, जिसके माध्यम से हमारे नौजवान विशेषकर हमारे झारखंडी नौजवान जो बहुत सीधे साधे भोले भाले हैं कोई भटक ना सके, कोई इसको गलत रास्ता दिखा ना सके. हम एक रास्ता आप लोगों के लिए खोलना चाहते हैं. एक सही राह बनाने का हमारा प्रयास है. इस सहाय खेल योजना में लगभग 17000 लड़के लड़कियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. इस खेल का हिस्सा बनने के लिए क्षेत्र में कार्यक्रम होना है. यह आपकी संस्कृति के साथ जुड़ी हुई योजनाएं हैं. जिसके माध्यम से आप अपने पैरों पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं.इसके साथ ही खेल के क्षेत्र में आप रोजगार भी सृजन कर सकते हैं. आप खुद के साथ-साथ और बेरोजगार को रोजगार दे सकते हैं. मैं जानता हूं कि एक दिन में यह नहीं होगा. परिवर्तन कोई जादुई छड़ी नहीं है कि घूमा दिया और हो गया. आपके हाथों से, आपके घर, आपके माता पिता को जिम्मेवारी उठाने के लिए तैयार होना है. तब ही झारखंड विकास कर पाएगा, जब हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था और ग्रामीण किसान मजदूर अपने पैरों पर खड़े होंगे.इस मौके पर मंत्री हफीजुल हसन अंसारी, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सदानंद भोक्ता, सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, विधायक दीपक बिरूवा, निरल पूर्ति, सुखराम उरांव, दसरथ गागराई, सोनाराम सिंकु, उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

You may have missed