दिव्य काशी-भव्य काशी को लेकर जमशेदपुर भाजपा ने की भव्य तैयारी, सभी मंडलो के प्रमुख मंदिर पर समारोह का होगा लाइव प्रसारण

Advertisements
Advertisements

■ सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में भाजपा महानगर की ओर से किया जाएगा लोकार्पण समारोह का सजीव प्रसारण।

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण समारोह के अवसर पर भाजपा की ओर से ‘दिव्य काशी-भव्य काशी’ अभियान के निमित्त विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लाकार्पण करेंगे। इस लोकार्पण समारोह का जमशेदपुर महानगर अंतर्गत सभी मंडलों के प्रमुख मठ मंदिरों में व्यवस्थित रूप से बड़े स्क्रीन लगा कर समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। उपरोक्त बातें भाजपा महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव ने प्रेस-वार्ता में कही। वे शनिवार को साकची स्थित भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। प्रेस वार्ता में आयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए गुँजन यादव ने बताया कि काशी समेत पूरे देशवासियों के लिए यह बहुत बड़ा अवसर है, जब काशी की महिमा व महत्ता और समृद्ध होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की महान पुरातन संस्कृति को पूरी दुनिया में पुन: प्रतिष्ठित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति के पुनरुत्थान के लिए सतत प्रयास किया है। उनके कुशल नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण, प्रयागराज तथा सोमनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण व सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है। वहीं केदारनाथ धाम में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा की स्थापना जैसे अनेक कार्य किए गए हैं। इसी कड़ी में, भगवान शिव के द्वादश ज्योतिलिंर्गों में से एक प्राचीन धार्मिक नगरी काशी विश्वनाथ धाम के सौंदर्यीकरण तथा समग्र विकास के अद्भुत कार्यों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों द्वारा हो रहा है। यह देशवासियों के लिए अत्यंत ही प्रसन्नता व गौरव का विषय है। गुँजन यादव ने बताया कि बीजेपी झारखंड प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार इस दिन सभी मंडलों के प्रमुख मंदिर के साथ-साथ जमशेदपुर महानगर द्वारा सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में दिव्य काशी-भव्य काशी के लोकार्पण समारोह का बड़े एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह में भाग लेने हेतु विभिन्न मंदिर, मठ, पुरोहित, आचार्य जी समेत सभी धर्मप्रेमी बंधुओं को आमंत्रित किया जा रहा है।प्रेस वार्ता के दौरान जिला महामंत्री अनिल मोदी, महामंत्री राकेश सिंह एवं जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा उपस्थित थे।

You may have missed