आजसू पार्टी ने उलगुलान का महत्व को सदैव समझा है :- सहिस
जमशेदपुर :- आजसू जिला कमिटी द्वारा राज्य के स्थापना दिवस पर अबुआ दिशुम अबुआ राज की संकल्प लेकर अलग राज्य के निर्माता झारखण्ड राज्य के महान क्रांतिकारी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन श्रधांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया ।
उक्त अवसर पर राज्य के पूर्व मंत्री और आजसू पार्टी के लोकप्रिय नेता श्री रामचन्द्र सहिस ने कहा कि आजसू पार्टी ने उलगुलान का महत्व को समझा है जो भगबान बिरसा के संकल्पों और अबुआ ढिशुम अबुआ राज्य की परिकल्पना को साकार करने का संकल्प भी आजसू पार्टी ने लिया है जबकि वर्तमान सरकार ने उलगुलान का मतलब लूट और झूठ को तरजीह दे रही है , सरकार को विकास के जगह बेरोजगार को महत्व दे रही है और सबसे ज्यादा युवा बेरोजगार है और आजसू पार्टी युवाओ की पार्टी है बिरसा मुंडा के उलगुलान एवयम उनके सपनों काझारखण्ड के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा इसी सोच के साथ आजसू पार्टी के सभी कार्यकर्ता नेता समर्थक भगवान बिरसा के स्वराज और स्वभिमान की रक्षा का संकल्प लेंगे.
उक्त अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि सूबे की सरकार भगबान बिरसा मुंडा के सपनो को चकनाचूर कर खनिज संपदा को लूटने और ट्रांसफर पोस्टिंग में व्यस्त है राज्य में अपराध का ग्राफ निरन्तर बढ़ रहा है,प्रतिदिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं आम हो गई है मौजूदा सरकार जिन वायदों के साथ सत्ता में आई है उन वायदों को पूरा करने में पूरी तरह असफल रही है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह,प्रकाश विश्वकर्मा,कृतिवास मण्डल,शिबू ओझा,राजेन्द्र सोनकर,प्रदीप दास,अभय सिंह,धनेश कर्मकार,बिरजू मुखी,संजय करुआ,प्रवीण प्रसाद शेखर सहिस राहुल कुमार ललित सिंह,अरूप मल्लिक समेत अन्य मौजूद रहे .