उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुसूचित जनजाती अत्याचार निवारण समिति की बैठक सम्पन्न
सरायकेला खरसावां:- समाहरणालय स्थित NIC सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुसूचित जाती/ अनुसूचित जन जाती अत्याचार निवारण अधिनियम से सम्बंधित बैठक किया गया। बैठक में ITDA निदेशक श्री संदीप कुमार दौराइबुरु एवं समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में वर्ष 2021-2022 में अत्याचार अनुदान से सम्बंधित एक मामले पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए समिति के सर्व सहमति से प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) के आधार पर अधिनियम एक्ट के तहत 25% (रु25000) की राशि स्वकृत करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान PD ITDA निदेशक श्री संदीप कुमार दोराइबुरु ने बताया की उक्त मामला चांडिल थाना से सम्बंधित है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाती अत्याचार निवारण अधिनियम एक्ट के तहत प्राप्त मामलो पर सम्बंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी को सवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए नियमानुसार करवाई सुनिश्चित करने एवं ससमय भुगतान करने के निदेश दिए, उन्होंने कहा जागरूकता उदेश्य से एक्ट सम्बंधित सभी जानकारिया सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित करें।