निःशुल्क ब्लड टेस्ट शिविर
आदित्यपुर (संवाददाता ):-आज हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आदित्यपुर 2 स्थित सहारा गार्डन सिटी क्लब हाउस में अपोलो diagnostic द्वारा निःशुल्क ब्लड टेस्ट शिविर का आयोजन सामाजिक संस्था अस्तित्व और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के संयुक्त सौजन्य से आयोजित किया गया। इस अवसर पर सहारा सिटी और आस पास क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने इसका लाभ उठाया।इस अवसर पर ब्लड शुगर,FBS/RBS,cholestrol,ECG इत्यादि का टेस्ट किया गया।इसके अलावा सभी ब्लड टेस्ट पर 20%का डिस्काउंट ऑफर दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी सुबोध दुबे(मुन्ना दुबे)अस्तित्व की संस्थापक श्रीमति मीरा तिवारी , वरिष्ट कांग्रेस नेता अम्बुज कुमार जी , सिद्धेश्वर उपाध्याय,अपोलो डाइगोनेस्टी सेंटर डॉक्टर वर्षा सिंह के अलावा टी के प्रसाद जी , त्रिलोकी ,श्री एम वी रॉ ,श्री अनिल सिंह ,श्री ललन चौधरी ,राजीव रंजन ,पंकज पांडेय ,श्री जय प्रकाश ,श्री एस के सिंह ,संतोष मिश्रा , मनीष ,नेवर तथा दोनो तरफ के मेन्टेन्ट्स टीम के माननीय सदस्यों के अलावा कर्मचारियों के द्वारा भरपूर सहयोग रहा।