नगर पंचायत कोआथ में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
दावथ (रोहतास):- नगर पंचायत कोआथ के सभागार में शुक्रवार को अमृत महोत्सव के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।,कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य पार्षद धर्मेंद्र चौधरी ,उप मुख्य पार्षद अमित चौधरी एवं कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया।अमृत महोत्सव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि आजादी के 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर शहरी एवं नगर पंचायत क्षेत्र में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन अमृत दिवस के रूप में किया जा रहा है।, जिसके तहत कचरा अलग करो पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सेल्फ हेल्प ग्रुप एवं सीआरपी कि कुल 50 महिलाओं को नगर पंचायत में सफाई की दृष्टिकोण से वार्ड वार घर घर से गिला एवं सूखा कचरा का संचय व प्रबंधन कब और कैसे किया जाए इस पर मुख्य रूप से फोकस किया गया। ताकि कचरा का उत्तम प्रबंधन हो सके और जिससे जैविक खाद बनाया जा सके ताकि खेतों में फसल व सब्जियों का उत्पादन बिना रासायनिक खाद के प्रयोग का हो सके ।इस संबंध में ग्रुप की इन महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक किया गया। मौके पर कार्यालय सहायक दिलीप कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह,वार्ड पार्षद निगम चौधरी ,कपिल पासवान,ली टू देवी ,पूनम देवी राजकुमारी, निकहत प्रवीण , कुसुम देवी, सविता देवी सहित अन्य महिला उपस्थित थी।