आर.वी.एस .एकेडमी में हर्षोल्लास से मनाया गया हिंदी दिवस.

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :-  14 सितंबर 2021 को आर.वी.एस .एकेडमी में हिंदी दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जहां कक्षा पांचवी से कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने आभासी रूप से इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया वही विद्यालय में उपस्थित कक्षा नौवीं से बारहवीं के विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में एक छोटा सा कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल उप प्राचार्या श्रीमती विशा मोहिंद्रा, हिंदी विभाग की श्रीमती निर्मला शर्मा,  श्रीमती संगीता सिंह, श्रीमती रेखा सिंह एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में हिंदी दिवस मनाया गया।

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर  छात्र, छात्राओं द्वारा हिंदी भाषा की व्याकरणिक संपन्नता पर एक नाटक  प्रस्तुत किया गया, साथ ही हिंदी की महत्ता को बताते हुए दसवीं की छात्रा ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया|  कक्षा पांचवी से आठवीं तक के छात्रों ने हिंदी दिवस पर आभासी तौर पर स्लोगन, गीत कविता, भाषण आदि प्रस्तुत किया ।अंत में “मां हमारी हिंदी कहलाती “कविता से कार्यक्रम का समापन किया गया जिससे सभी भाव विभोर हो गए ।इसके पश्चात अपने संबोधन में उप प्रधानाचार्य ने यह कहा कि हिंदी देश को जोड़ने वाली भाषा है ।इसकी मधुरता लोगों को आकर्षित करती है । यह हमारे देश की एकता और अखंडता की पहचान भी है ।यह किसी संप्रदाय की भाषा नहीं, यह तो जन-जन की भाषा है। अपनी मातृभाषा को सम्मान देने के लिए हम सभी हिंदी दिवस मनाते हैं ।इस प्रकार सभी शिक्षक तथा विद्यार्थीगण ने हिंदी भाषा के प्रति सम्मान प्रकट किया जो अत्यंत सराहनीय रहा|

You may have missed