लिंक फेल हो जाने के कारण बैंक का कामकाज ठप
कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय कोचस नगर पंचायत के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे पूरे दिन लिंक फेल हो जाने के कारण बैकिंग कार्य पूरी तरह ठप रहा। ग्रामीणों का कहना है आज 3 दिन से हम लोगों के पास पैसे नहीं है। करण शनिवार से सोमवार तक बैंक बंद था। आज मंगलवार के दिन जब हम लोगों ने ब्रांच में पहुंचा तो सुबह से लेकर शाम तक कतार वध लाइन में खड़े हुए थे की लिंक अभी भी आ जाए और हम लोग अपना बैंक का कार्य कर अपने घर को वापस जाएं। लेकिन बैंक कर्मियों से बार-बार पूछा गया तो बैंक कर्मियों ने कहा आज लिंक फेल है आज लिंक नहीं आपाएगी जिसके कारण आप सबों का कार्य नहीं हो पाएगा। वही रवि रंजन कुमार ने बताया कि अगर शाखा प्रबंधक चाहते तो रोज-रोज हो रही लिंक फेल की समस्या से निजात मिल जाती। आए दिन लिंक फेल होने की समस्या लगी रहती है। बैंक कर्मियों से पूछा गया तो उन लोगों ने बताया कि तकनीकी खराबी की वजह से लिंक फेल की समस्या हो रही है इसमें हम लोगों की कोई बस की बात ही नहीं है।