झारखंड में हुए बच्चे अनाथ 1131 कोरोना काल में सरकार कर रहे देखभाल।
झारखंड:- कोरोना से हुई मौत की वजह से झारखंड के 1131 बच्चे अनाथ हुए हैं.अनाथ हुए बच्चों को राज्य सरकार आर्थिक सहायता दे रही है. स्कूल में पढ़ रहे अनाथ बच्चों की फीस माफ करने के लिए संबंधित जिलों के उपायुक्तों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले में दाखिल शपथ पत्र में राज्य सरकार ने इन तथ्यों का उल्लेख किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कोरोना में अनाथ हुए बच्चों की देखभाल करने का निर्देश दिया था. साथ ही सभी राज्यों को अनाथ हुए बच्चों का ब्योरा और उन्हें दी जानेवाली सहायता के सिलसिले में शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया था. इसी निर्देश के आलोक में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शपथ पत्र दायर किया है. राज्य सरकार की ओर से दायर शपथ पत्र में इस बात का उल्लेख है कि कोरोना के दौरान 1131 बच्चे अनाथ हुए हैं.
इनमें से 159 बच्चों की उम्र छह साल से कम है. 106 बच्चों ने कोरोना के दौरान अपने माता-पिता दोनों को खोया है. 1012 बच्चों के माता पिता में से किसी एक की मौत हुई है. राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर 583 बच्चों को आर्थिक सहायता दे रही है. इन बच्चों को प्रतिमाह दो हजार रुपये की दर से आर्थिक सहायता दी जा रही है. कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों में से 972 बच्चे स्कूल जाते हैं. इनमें से 530 बच्चे राज्य के विभिन्न जिलों के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं. 442 बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं. सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों को यह निर्देश दिया है कि वह इन बच्चों की फीस माफ करायें.
रांची में सबसे ज्यादा 181 बच्चे हुए अनाथ
राज्य सरकार की ओर दायर आंकड़ों में इस बात का उल्लेख है कि राजधानी रांची में अनाथ होनेवाले बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है. रांची में कुल 181 बच्चे अनाथ हुए हैं. इनमें 24 बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता-पिता दोनों को खोया है. 157 बच्चों ने अपने माता-पिता में से किसी एक को खोया है. रांची के बाद धनबाद सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. धनबाद में कोरोना से 123 बच्चे अनाथ हुए हैं. इनमें से 122 बच्चों ने अपने माता-पिता में से किसी एक को खोया है.
सिर्फ एक बच्चे के माता-पिता की मौत हुई है. राज्य सरकार जिन 583 बच्चों को प्रति माह दो हजार रुपये की आर्थिक सहयता दे रही है, उनमें सबसे ज्यादा बच्चे पूर्वी सिंहभूम जिला के हैं. इस जिले में 93 बच्चों को प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जा रही है. राजधानी रांची में 81 बच्चों को आर्थिक सहायता दी जा रही है. कोरोना में अनाथ हुए बच्चों में से सबसे ज्यादा रांची में 94 बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं. पूर्वी सिंहभूम में 72 बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं.