झारखंड में 4.28 लाख लोगों को लगा कोरोना टीका।

Advertisements
Advertisements

रांची:- कोरोना संक्रमण से बचाव में टीका को अहम हथियार माना जा रहा है.यही वजह है कि झारखंड में टीकाकरण अभियान में तेजी लायी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में युवाओं की संख्या लगभग 1,57,34,635 है, लेकिन अभी तक सिर्फ 4,28,419 को ही टीका का दोनों डोज (पूर्ण टीकाकरण) लगाया जा सका है.

Advertisements
Advertisements

वहीं, 47,93,542 युवाओं को टीका का पहला डोज लगाया गया है. अभी 1,53,06,216 युवाओं का पूर्ण टीकाकरण किया जाना बाकी है. राज्य में सबसे ज्यादा युवा रांची जिले में 13,90,036 हैं. इनमें से 4,49,959 युवओं को पहला और 59,235 को टीका का दोनों डोज लगा है.

See also  "एक नोटिस... और भड़क उठा बंगाल का मुर्शिदाबाद" , वक्फ विवाद में उलझा आम जनजीवन, जानें इसके पीछे की पूरी कहानी...

You may have missed