करीम सिटी के एनएसएस ईकाई द्वारा वन महोत्सव का समापन तथा मशहूर अभिनेता दिवंगत दिलीप कुमार की याद में मौन रख दी श्रद्धांजलि
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज के एनएसएस ईकाई द्वारा 7 जुलाई को सात दिन से चले आ रहे वन महोत्सव का समापन समारोह करते हुए पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में टाटा हैण्डबॉल ट्रेनिंग सेंटर के चीफ़ कोच हस्सन इमाम मल्लिक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूवात मशहूर ऐक्टर दिवंगत दिलीप कुमार जी के याद में मौन रखकर की गई| कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज़ ने कॉलेज परिसर में 100 पौधे लगवाए और भविष्य में 500 पौधे लगवाने का वादा किया है | उन्होंने कहा कि बादल आसमान में नहीं ब्लकि पेड़ों पर रहते हैं | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व में करीम सिटी कॉलेज के छात्र रह चुके| उन्होंने इस बात पर गर्व जताते हुए कहा कि वे खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि उन्होंने इन महानुभावों के बीच रहकर शिक्षा ग्रहण की |
कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलेय अली एवं सैयद साजिद प्रवेज की देखरेख में हुआ कार्यक्रम में जगन्नाथ कॉलेज के प्रधानाचार्य, करीम सिटी कॉलेज के प्रोफ़ेसर डॉ तनवीर काजमी, डॉ ज़कि अख्तर, डॉ उधम सिंह, प्रोफ़ेसर एच. के. शाॅ , सयैद शाहजेब परवैज मौजूद रहे| मंच संचालन बिशाखा कुमारी ने सफलतापूर्वक किया| कार्यक्रम में एन एस एस स्वयंसेवक निखिल कामती , स्वीटी तन्तुबाई , गोपाल शाह , शिवानी पॉल , हर्षित अग्रवाल, अत्रि बोस, हर्ष जग्गी, रोशन सिंह, संजू महतो, सुशीला साहू, निधि कुमारी, आनंद