सासाराम में जनहित के मुद्दे पर जाप का लोकन्याय मार्च

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- खबर रोहतास जिले के सासाराम से है जहां जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा के निर्देश पर स्कूल फ़ी माफ करने,अस्पताल की बेहतर व्यवस्था करने, कोरोना मृतकों को मुआबजा देने, जाप सुप्रीमों पप्पु यादव को रिहा करने, राशन कार्ड से वंचित लोगो को नाम जोड़ने और डेहरी स्थित अनुमंडल अस्पताल में प्लांट के निर्माण का कार्य शुरू करने सहित सात सूत्री मांग को लेकर जाप जिला अध्यक्ष इंजीनियर विशाल कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय सासाराम में काली स्थान से पोस्ट ऑफिस तक लोकन्याय मार्च किया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित जाप के प्रदेश महासचिव लाल साहेब ने सरकार मे बैठे लोगो को संवेदनहीन बताया तथा कहा कि मरीजों तथा जरूरतमंद की सेवा करना इस सरकार में जुर्म सा हो गया हैं। पप्पु यादव जी के कार्यो तथा लोकप्रियता सरकार में बैठे लोग घबरा गए हैं, जिसके कारण उन पर राजनीति से प्रेरित होकर कार्रवाई किया जा रहा हैं। आंदोलन में उपस्थित जाप नेत्री रिजवाना खान ने सासाराम सहित जिले के सभी नगर परिषद की साफ सफाई की मांग किया,इस दौरान जाप के जिला अध्यक्ष ई विशाल कुमार, जिला प्रधान महासचिव विनोद सिंह यादव,युवा परिषद के जिला अध्यक्ष रोहित आनंद,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सरफुदिन अंसारी,अनिल सिंह यादव,नौहट्टा प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार,टिलौथू प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र कुमार,मो.महमूद,अक्षय कुमार,कुरैशा बीबी,तेतर खातून,मुमताज खातून,नूरजहाँ खातून,प्रमोद कुमार,मनीष कुमार,आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
See also  मैराथन दौड़ में बिहार के रोहतास जिले की बेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लहराया परचम

You may have missed