कोविड टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने हेतु उपायुक्त ने वरीय एवं नोडल पदाधिकारी तथा सभी BDO, CO, MOIC के साथ वर्चुअल मीटिंग कर दिए निर्देश
सरायकेला : जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से सभी वरीय एवं नोडल पदाधिकारी तथा सभी BDO, CO, MOIC के साथ वर्चुअल मीटिंग आयोजित कर टीकाकरण कार्य में विशेष योजना के तहत प्रगति लाने के निर्देश दिया गया। उक्त मीटिंग में उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी योग्य लाभार्थियों के कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कोविड टीका से आच्छादित करने के निदेश दिए। उपायुक्त ने कहा राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुक्र, शनि एवं रविवार को विशेष टीकाकरण अभियान चला कर टीका से वंचित लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया जाना है। उन्होंने कहा उक्त अभियान (वैक्सीन उत्सव) के तहत सुनिश्चित करें की प्रति पंचायत कम से कम दो मोबाइल वैक्सीनेशन टीम हर गांव में डोर टू डोर सर्वे कर कोविड टीका से वंचित लाभार्थियों को टीका से आच्छादित किया गया। उन्होंने कहा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक कर सभी मोबाइल टीकाकरण टीम के साथ एक मजिस्ट्रेट एवं सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त करें।
उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगो के टीकाकरण हेतु सभी प्रखंड को प्रतिदिन कम से कम 300 टीका करने के लक्ष्य निर्धारित किए। उपायुक्त ने कहा प्रखंड स्तर पर BDO आवश्यकतानुसार अन्य दिनों में भी अभियान जारी रख सकते है। अभियान के अतिरिक्त सभी सीएचसी-पीएचसी में 45 या उससे अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण पूर्व की तरह संचालित हो रहा है यह सुनिश्चित करें ।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कोविड टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी आवश्यकतानुसार मोबाइल वाहन एवं टीकाकरण टीम की संख्या सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा टीकाकरण कार्य में प्रगति लाने हेतु प्रखंड स्तरीय टीम जैसे जेएसएलपीएस, तेजस्विनी क्लब एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि, मीडिया के साथीयों को सहयोगी के रूप में ले। तथा सभी वरीय पदाधिकारी, BDO, CO, MOIC वैक्सीनेशन अभियान के पूर्व निर्धारित क्षेत्र में निरिक्षण कर लोगो को जागरूक करें, लोगो को अभियान की जानकारी दें तथा जागरूक करने के उदेश्य से स्तनीय समाचार पत्र, सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से प्रचार प्रसार करें, स्थानीय भाषा में प्रचार प्रसार कराए लोगो को टीकाकरण अभियान टीम की मूवमेंट की जानकारी उपलब्ध कराए। टीकाकरण केंद्र पर जागरूकता से सम्बंधित विडिओ क्लिप और टीकाकरण के उदाहरण वाले क्लिप को दिखाए जिससे लोगों की टीका संबंधित भ्रांतियां दूर हो सकें।
उपायुक्त महोदय ने कहा अभियान का मुख्य उद्देश्य टीकाकरण से वंचित रह गए लाभार्थियों को टीका से आच्छादित करना है। जिससे उनके संक्रमित होने की खतरे को कम किया जा सकें। इस हेतु सभी टीम आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अपनी सहभागिता निभाए।
उपायुक्त महोदय ने कहा ऐसे क्षेत्र है जहां कोविड-19 से संक्रमित मरीज अधिक संख्या में पाए गए हो वैसे क्षेत्र में प्राथमिकता के तौर पर अभियान चलाकर शत प्रतिशत सुपात्र लाभार्थी को टीका लगाएं। उन्होंने कहा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं MOIC यह सुनिश्चित करें कि कोविड-19 टीका से कोई भी लाभार्थी वंचित ना रह गया हो। उपायुक्त महोदय ने कहा टीकाकरण अभियान के तहत 45 या उससे अधिक आयु के लोगों को ही टिका दें।
उपायुक्त महोदय ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में 45 या उससे अधिक उम्र के टीकाकरण हेतु 10 केंद्र चिन्हित कर क्षेत्र में प्रचार प्रसार कराने के निदेश दिए। उपायुक्त महोदय ने कहा सभी टीकाकरण केंद्र को अभियान के तहत शुक्रवार, शनिवार एवं रविकार को संचालित करें। केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त करें। उपायुक्त महोदय ने अंचल अधिकारी गम्हरिया एवं नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर को सभी टीकाकरण केन्द्रो पर साफ-सफाई, समुचित पानी, शौचालय एवं सेल्फी पोइट्स के साथ टीकाकरण केंद्र को पहले से बेहतर तरीके से संचालित करने हेतु सभी तैयारी पूर्ण करने के निदेश दिए। उपायुक्त महोदय ने कहा आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में 45 या उससे
अधिक आयु के लभर्थियों के टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन 2 मोबाईल टीकाकरण वाहन प्रारम्भ करने हेतु योजना बना रही है। जो निर्धारित वार्ड में घूम-घूम कर टीका लगाने एवं 10 या उससे अधिक की संख्या में लाभार्थियों की उपस्थिति पर प्राप्त कॉल/सूचना से मोबाईल टीकाकरण वाहन को उक्त स्थान पर अधिकतम 24 घंटे के अंदर जाकर लाभार्थियों को टीका लगाएगी। उपायुक्त महोदय ने कहा यह मोबाइल वाहन रविवार से प्रारम्भ करने हेतु योजना बनाई गई है।
18 से 44 वर्ष के लाभार्थियों के टीकाकरण हेतु जिले में 18 सीएचसी/पीएचसी में तथा आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पाँच टीकाकरण केंद्र संचालित होंगे – उपायुक्त
उपयोग श्री अरवा राजकमल ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा जिले को 9000 कोविड का टीका उपलब्ध कराया गया हैं। जिसे सभी सीएचसी /पीएचसी में उपलब्ध करा दिया गया है । इन सभी 18 सीएचसी/पीएचसी में प्रतिदिन 18 से 44 वर्ष के 100 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका दिया जा सकेगा। उन्होंने कहा आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पाँच टीकाकरण केंद्र पर 18 से 44 वर्ष के लोगो को शनिवार से टीकाकरण प्रारम्भ किया जा रहा है। यह टीकाकरण केंद्र प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार, शनिवार और रविवार को संचालित किया जायेगा जँहा प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर प्रतिदिन 200 लाभार्थियों को टीका लगाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है । उपायुक्त महोदय ने कहा 18 से 44 वर्ष के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर स्लॉट बुकिंग कर ही कोविड-19 का टिकट दिया जाएगा। कृपया https://selfregistration.cowin.gov.in या आरोग्य सेतु एप्प के माध्यम से अपना स्लॉट बुक कराए।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि 18 से 44 वर्ष के लोगों को रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी विभिन्न माध्यमों से उपलब्ध कराएं जिससे लाभार्थी अपना स्लॉट्स आसानी से ससमय बुक कर कोविड-19 का टीका ले सके। उपायुक्त ने सभी MOIC को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ सेल्फी प्वाइंट भी उपलब्ध रखे। तथा यह सुनिश्चित करें कि टीकाकरण केंद्र पर कोविड-19 के सभी मानकों का अनुपालन कर ही टीकाकरण कार्य किया जा रहा है।