झारखण्ड में नही अप्लाई हो रहा ई – पास , जनता परेशान

Advertisements

राँची :- झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान एक जिले से दूसरे जिला जाने के लिये आज से E-PASS अनिवार्य किया गया है. मगर जिला प्रशासन द्वारा जारी वेबसाइट खुल ही नहीं रही है. जिसके कारण लोगों को पास बनाने में कई तरह की समस्या सामने आ रही है. कई प्रयास के बाद भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है. इस चक्कर में लोग परेशान हो रहे हैं.इस बारे में रांची के डीटीओ प्रवीण ने बताया कि झारखंड में एक दिन में एक लाख से अधिक ई-पास बने हैं और वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक होने की वजह से फिलहाल वेबसाइट काम नहीं कर रहा होगा. उन्होंने बताया कि इस प्रकार की समस्या का समाधान डीटीओ के पास तो नहीं है. उन्होंने बताया कि एनआईसी इस प्रकार की समस्या को देखती है और उम्मीद है कि जल्द समाधान हो जायेगा.

Advertisements
Advertisements

मालूम हो कि झारखंड में लॉकडाउन की सख्‍ती आज 16 मई से शुरू हो रही है. आने-जाने के लिये ई पास अनिवार्य किया गया है. इस ध्यान में रखते हुए लोग धड़ाधड़ ई-पास बनवा रहे हैं. प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस बार ई-पास बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान और सरल रखी गई है.

See also  चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से दे दिया इस्तीफा , हेमंत सोरेन ने ठोका दावा...