पश्चिम बंगाल में 16 से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन

Advertisements
Advertisements

बंगाल :- पश्चिम बंगाल सरकार ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राज्य में 16 से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने की शनिवार को घोषणा की. मुख्य सचिव ए. बंदोपाध्याय ने कहा कि हम महामारी को फैलने से रोकने के लिए रविवार को सुबह छह बजे से 30 मई की शाम छह बजे तक सख्त कदम उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान सभी सरकारों और निजी कार्यालय, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, मॉल, बार, खेल कॉम्प्लेक्स, पब और ब्यूटी पार्लर बंद रहेंगे. पंद्रह दिनों के लॉकडाउन के दौरान निजी वाहन, टैक्सी, बस, मेट्रो रेल, उपनगरीय ट्रेन भी नहीं चलेंगी. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पम्प खुले रहेंगे और आवश्यक सेवाएं जैसे कि दूध, पानी, दवा, बिजली, अग्निशमन, कानून एवं व्यवस्था और मीडिया इस प्रतिबंध के दायरे में नहीं आयेंगे.
ई-कॉमर्स और घर पर सामान पहुंचाने (होम डिलिवरी) की सेवाओं को मंजूरी दी जायेगी. रिटेल शॉप सुबह सात बजे से 10 बजे तक खुली रहेंगी. इस दौरान लोग जरूरी सामान की खरीदारी कर सकेंगे. मुख्य सचिव के अनुसार, ‘शिक्षण, सांस्कृतिक, प्रशासनिक, राजनीतिक और धार्मिक आयोजन पर रोक रहेगी. शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे. प्राइवेट गाड़ियों का आवागमन, टैक्सी, ऑटो सेवा भी 30 मई तक सस्पेंड रहेगा.

Advertisements
Advertisements
See also  राम नवमी पर राममय हुआ बंगाल: दो हजार से ज्यादा रैलियों के साथ भक्ति, सियासत और सुरक्षा एक साथ मैदान में...

You may have missed

WhatsApp us