हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के लोटापहाड़ सोनुवा के बीच नक्सलियों नें उड़ाया रेल पटरी, ट्रेनों का परिचालन बाधित, बड़ी घटना टली

Advertisements
Advertisements

चाईबासा : देशव्यापी किसान आंदोलन तथा विभिन्न जनसंघर्षो पर राजकीय दमन के खिलाफ पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार यानी 26 अप्रैल को भारत बंद को सफल बनाने के लिए रविवार सोमवर मध्य रात्री भाकपा माओवादियों द्वारा हावड़ा मुबंई मुख्य रेल मार्ग के चक्रधरपुर रेल मंडल में पड़ने वाली लोटापहाड़ सोनुवा स्टेशन के बीच अप लाईन किमी 322/17 के पास एक मीटर रेल पटरी उड़ा दिया गया. इस घटना के कारण उक्त मार्ग से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बाधित हो गई है और ट्रेनें जहां तहां रोक दी गई है. घटना देर रात करीब दो से ढाई बजे रात्री की है. नक्सलियों द्वारा अप लाईन उड़ाया गया है. बता दे की कई वर्षो बाद एक बार फिर नक्सलियों द्वारा रेल पटरी को उड़ाने का निशाना बनाया है ताकी सीधे-सीधे केंद्र सरकार को नुकसान पहुंचाया जा सके. वो तो शुक्र है कि घटना के समय कोई एक्सप्रेस या मालगाड़ी का आवागमन नहीं हो रहा था वरना एक बड़ा हादसा होता और रेलवे के साथ-साथ जानमाल को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों नें रेल पटरी पर पोस्टर बैनर भी छोड़ गये है. इधर घटना कि सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल व स्थानिय पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गया है. मिली सूचना से पता चलता है कि 26 अप्रैल को ट्रेन के एलपी द्वारा लोटापहर – सोनुआ रेलवे स्टेशन के बीच 322/ 15A किलोमीटर नम्बर पर माओवादी के द्वारा पोस्टर बैनर/पोस्टर देखा गया था. वही 02280 अप लाईन के पोल संख्या भी किमी नं। 322/19-17। ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया है. पिछले चार दिन पूर्व ही नक्सलियों नें इस क्षेत्र में पोस्टरबाजी कर अपनी मंशा को जगजाहीर करते हुए केंद्र सरकार के विरुद्ध अपना विरोध प्रदर्शन जारी की थी.

Advertisements
Advertisements

You may have missed