प्राथमिक विद्यालय गजराढ़ के रसोईया बसंती देवी का हुआ निधन

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

चेनारी (अभिषेक कुमार गोलू) :– फुलवरिया पंचायत के गजराढ़ गांव के प्राथमिक विद्यालय में रसोईया के पद पर कार्य कर रही बसंती देवी का निधान बृहस्पतिवार के सुबह लगभग 4 बजे हुई । मिली जानकारी के अनुसार बसंती देवी का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गई, उनका इलाज बनारस के कैंसर हॉस्पिटल में कराया गया। इलाज के दौरान बसंती देवी की मृत्यु हो गई ।मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। बताया जा रहा है कि बसंती देवी मध्य विद्यालय में रसोईया का कार्य कर रही थी, जिससे उनके घर परिवार का पालन पोषण हो रहा था । बसंती देवी गरीबी अस्तर से गुजर कर रसोईया का कार्य कर रही थी। बता दें कि बसंती देवी की लड़की सविता कुमारी जिनका उम्र 21 वर्ष है ,वही उनका पुत्र बजरंगी कुमार जिनका उम्र 19 वर्ष बताया जा रहा है। बता दें कि रसोईया बसंती देवी की लड़की सविता कुमारी का शुभ विवाह 12 मई को होने वाली है, जिसको लेकर सविता कुमारी के पिता गुदरी राम का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।परिजनों ने बताया कि इलाज के दौरान लाखों रुपए से ऊपर पैसा खर्च हो गया तभी भी उनकी जान नहीं बची। गजराढ़ गांव के प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर श्रीमती बारामती देवी, शिवशंकर प्रसाद, सरपंच लक्ष्मण राम के अलावे सभी प्रतिनिधियों ने दुखी परिवार को समझाया और गरीबी रसोईया के निधन पर शोक जताया एवं अंतिम विदाई में सभी लोग शामिल हुए।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed